ashneer grover bigg boss 19 wild card invite salman khan | अशनीर ग्रोवर को मिला ‘बिग बॉस 19’ का इनवाइट: स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- सलमान भाई से पूछ लो, मैं तब तक फ्री हो जाऊंगा

Actionpunjab
4 Min Read


6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अशनीर इस समय रियलिटी शो राइज एंड फॉल होस्ट कर रहे हैं। - Dainik Bhaskar

अशनीर इस समय रियलिटी शो राइज एंड फॉल होस्ट कर रहे हैं।

अशनीर ग्रोवर ने हाल ही में शो ‘बिग बॉस 19’ में वाइल्ड कार्ड एंट्री के लिए मिला एक इनवाइट मेल का स्क्रीनशॉट शेयर किया। यह ईमेल कथित तौर पर ‘बनिजय ग्रुप इंडिया’ से आया था। हालांकि, यह मेल असली है या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

अशनीर ने शुक्रवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस ईमेल का स्क्रीनशॉट पोस्ट करते हुए मजाक में लिखा, “हाहा! सलमान भाई से पूछ लो, मैं तब तक फ्री हो जाऊंगा।” उन्होंने इस ईमेल को मास-मेल बताया और लिखा, “इस ‘मेल मर्ज’ से किसी की नौकरी चली जाएगी।”

अशनीर ग्रोवर और सलमान खान के बीच विवाद

बता दें कि पिछले साल, बिग बॉस 18 के दौरान अशनीर ग्रोवर और सलमान खान के बीच विवाद हुआ था। दोनों के बीच यह विवाद अशनीर के कुछ पुराने बयानों को लेकर हुआ था।

अशनीर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने एक एड की शूटिंग के दौरान सलमान से मिलने की कोशिश की थी। उन्होंने कहा कि सलमान के मैनेजर ने उन्हें बताया था कि एक्टर उनके साथ फोटो नहीं खिंचवाएंगे।

इसके बाद, 2024 में, जब अशनीर ‘बिग बॉस 18’ में बतौर गेस्ट पहुंचें तो सलमान खान ने उन्हें उनके पिछले बयानों को लेकर फटकार लगाई थी।

सलमान ने कहा था,

QuoteImage

“अभी पता चला कि आप आ रहे हैं। मुझे तो आपका नाम भी नहीं पता था, लेकिन जब मैंने आपकी वो वीडियो देखी, तो आपकी शक्ल मेरे सामने आ गई। मैं बस यही सोचता हूं कि आपको अपने आप को प्रेजेंट करने में सावधानी बरतनी चाहिए, तब भी जब हम वहां न हों। यह दिख जाता है कि यह छोटी सी इंडस्ट्री है। मतलब जैसे कि आप और हम आज मिले हैं, कल या परसों फिर मिलेंगे, तो इसका ध्यान रखें।

QuoteImage

सलमान ने आगे कहा था,

QuoteImage

आदमी यह क्या बोल रहा है और क्यों बोल रहा है, यह समझना जरूरी है। ओबवियसली, अगर आप टीवी पर हैं, तो आप इसे बड़ा दिखाकर हीरो बनकर खुद को रीस्टैब्लिश करना चाहते हैं। यह अच्छी बातें हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कि कहीं पर्सनली मिल जाए और फिर ये बातें इस तरह खुल जाएं।

QuoteImage

सलमान ने यह भी कहा था,

QuoteImage

मीटिंग आपके साथ नहीं, बल्कि आपकी टीम के साथ हुई थी। हो सकता है कि आप भी वहां मौजूद थीं। हमारी कोई चर्चा नहीं हुई। मैंने देखा कि आपने क्या कहा। आपने ऐसा दिखाया कि हमने आपको बेवकूफ बनाया। यह गलत है। वो आंकड़े गलत थे।

QuoteImage

इसके बाद अशनीर ने शो में सलमान से माफी मांगी और कहा था कि उनका इरादा उन्हें ठेस पहुंचाने का नहीं था।

हालांकि, इसके बाद अशनीर ने NIT कुरुक्षेत्र में हुए एक इवेंट में कहा था कि सलमान खान ने फालतू का पंगा लेकर ड्रामा किया और बिना वजह माहौल बनाया।

अशनीर ने सवाल उठाया था कि अगर सलमान उनका नाम नहीं जानते थे तो फिर शो में बुलाया क्यों गया? उन्होंने आगे कहा था कि जब सलमान उनकी कंपनी भारत पे के ब्रांड एंबेसडर थे, तो उनसे मिले बिना यह संभव ही नहीं था।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *