Jalandhar Police Encounter: Gangster Arrested, Pistol and Ammunition Recovered | जालंधर में एनकाउंटर, गैंगस्टर अरेस्ट: फायरिंग और लूट केसों में रहा शामिल, नकली करंसी का भी सरगना; पॉइंट 32 बोर का पिस्टल बरामद – Jalandhar News

Actionpunjab
4 Min Read


एनकाउंटर के बाद आरोपी के मोटरसाइकिल की इंस्पेक्शन करती पुलिस।

जालंधर की शाहकोट पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बदमाश का एनकाउंटर किया। ये बदमाश लूट नकली करेंसी चलाने और छीनाझपटी की वारदातों में शामिल रहा है। एनकाउंटर के दौरान आरोपी की टांग में गोली लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

.

पुलिस की गोलीबारी में जख्मी हुए आरोपी आरोपी को सिविल अस्पताल शाहकोट पहुंचाया गया। आरोपी की पहचान जोरा सिंह निवासी पिपली, थाना लोहियां, जिला जालंधर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से पिस्टल पाइंट 32 बोर, कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं।

वारदात स्थल का जायजा लेती जालंधर की शाहकोट थाना पुलिस।

वारदात स्थल का जायजा लेती जालंधर की शाहकोट थाना पुलिस।

4 दिन पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों को लूटा था 23 सितंबर 2025 की रात करीब 11 बजे जाम नगर-अमृतसर मरीन फील्ड एक्सप्रेसवे पर निर्माणाधीन साइट पर सो रहे मजदूरों को एक मोटरसाइकिल और कैंपर गाड़ी में आए 5 युवकों ने हथियारों की नोक पर लूट लिया था। आरोपी मजदूरों से मोबाइल फोन और 12 हजार रुपए छीन ले गए थे। विरोध करने पर आरोपी जोरा सिंह ने कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर ओम सिंह पर फायरिंग की और पीटकर घायल कर दिया था।

जांच में सामने आया कि इस गिरोह में संदीप सिंह उर्फ सिप्पी (लुधियाना), लवप्रीत सिंह उर्फ लाडी (मियानी), लखविंदर सिंह उर्फ लखी (चक पिपली) और एक युवक मोता (दातरधारी) शामिल हैं। पुलिस ने सभी पर केस दर्ज कर तफ्तीश शुरू की थी। शुक्रवार को पुलिस को इस गिरोह के बारे में पता चला तो पुलिस ने इनकी घेराबंदी की योजना बनाई और रात को एनकाउंटर कर एक आरोपी को दबोच लिया।

आरोपी जोरा सिंह कोहाड़ कलां-जफरवाल इलाके में घूम रहा था आज गुप्त सूचना पर पुलिस को पता चला कि आरोपी जोरा सिंह स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर कोहाड़ कलां-जफरवाल इलाके में घूम रहा है। पुलिस ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह फरार होने लगा। दाना मंडी कोहाड़ कलां के पास आरोपी ने पुलिस पार्टी पर पिस्टल से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई जो उसकी टांग में लगी। आरोपी बाइक समेत गिर पड़ा और काबू आ गया। उसे तुरंत सिविल अस्पताल शाहकोट पहुंचाया गया।

आरोपी पर एक दर्जन से ज्यादा केस जोरा सिंह पर पहले से कई गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, NDPS एक्ट, हत्या का प्रयास, चोरी, नकली करेंसी और आर्म्स एक्ट से जुड़े केस शामिल हैं। 2017 से 2023 तक उसके खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्जनभर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।

थाना शाहकोट में दर्ज किया केस एनकाउंट के बाद पुलिस ने FIR नंबर 215 दर्ज कर धारा 109, 311, 351 BNS और आर्म्स एक्ट के तहत थाना शाहकोट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी है।

ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे उप पुलिस कप्तान उकार सिंह बराड़, इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह भुल्लर, SHO थाना शाहकोट का कहना है कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और लोगों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *