डीग के पान्होरी गांव में पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने लगाया जाम।
डीग के पान्होरी गांव में पानी की किल्लत से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को नगर डीग-पानोहरी मार्ग जाम कर दिया। चंबल लाइन से कई दिनों से पानी की आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश था।
.
ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया, जिससे सड़क पर कई किलोमीटर लंबी वाहनों की कतार लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे।

चंबल लाइन से कई दिनों से पानी की आपूर्ति ठप होने के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश।
पानोहरी सरपंच प्रतिनिधि के पति राम मूर्ति ने बताया कि कई दिनों से चंबल सप्लाई नहीं आ रही है, जिससे लोग नहाने और पशुओं को पानी पिलाने के लिए तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को 24 घंटे के भीतर पानी की आपूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खोला गया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द पानी नहीं मिला तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। वहीं, सरपंच प्रतिनिधि के पति राम मूर्ति ने गांव वालों की समस्या को देखते हुए अपने खर्चे पर पानी के टैंकर मंगवाने की बात कही है, ताकि ग्रामीणों को तत्काल राहत मिल सके।