2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

हाल ही में फिल्ममेकर इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड के दो कैटेगरी को लिए नॉमिनेशन मिला है। दिवंगत पंजाबी संगीतकार अमर सिंह चमकीला के जीवन पर आधारित इस फिल्म को बेस्ट मिनी-सीरीज और फिल्म के लीड हीरो दिलजीत दोसांझ को बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है।
इस पर अब इम्तियाज ने अपना रिएक्शन दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए अली ने कहा कि उन्हें गर्व है कि साल 2024 में नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म को क्रिटिक्स की प्रशंसा मिली और उसने भारत को अंतरराष्ट्रीय दिग्गजों के साथ खड़ा कर दिया है।
इम्तियाज ने कहा- ‘हम अभी डिनर से वापस आए ही थे कि हमें यह खबर मिली। यह एक आशीर्वाद की तरह है, जो चमकीला की कहानी के माध्यम से हमारे पास आई है। मुझे बहुत खुशी है कि इस फिल्म को आवाज मिल रही है और इसे देखा जा रहा है। हमें बहुत गर्व है कि हम भारत को उस मंच पर ला पाए, जहां इतने सारे अंतरराष्ट्रीय दिग्गज खड़े हैं।’

‘जब वी मेट’, ‘लव आज कल’, ‘हाईवे’ और ‘तमाशा’ जैसी मॉर्डन रिश्तों पर आधारित फिल्मों के लिए मशहूर इम्तियाज ने कहा कि ‘चमकीला’ को मिली मान्यता इस बात की याद दिलाती है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए “बहुत ही स्थानीय फिल्म” बनानी होगी।
उन्होंने कहा- ‘आपको ऐसी भाषा में बात करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए जो इंटरनेशनल हो, क्योंकि ऐसी कोई भाषा नहीं है। आपको सिनेमा के संदर्भ में अपनी मूल भाषा में बात करनी चाहिए।’ उन्होंने आगे कहा- ‘यह एक बड़ी सीख है और यह बहुत अच्छा लगता है कि यह फिल्म पंजाब पर आधारित है और पंजाब के लोगों से मिले प्यार के कारण ही इसे बनाया गया है।’

अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर (बाएं) का फाइल फोटो। फिल्म में इनकी भूमिका दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा ने निभाई है।
इम्तियाज ने फिल्म में चमकीला का रोल निभा रहे एक्टर सिंगर दिलजीत दोसांझ की भी तारीफ की। दिलजीत की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने अपने प्रदर्शन के माध्यम से चमकीला के किरदार को पकड़ा और एक बेहद लोकप्रिय गायक के रूप में अपनी छवि को दरकिनार कर दिया, जो खचाखच भरे स्टेडियम में परफॉर्म करते हैं।
उन्होंने कहा- ‘यह अविश्वसनीय है कि एक पल के लिए भी दिलजीत को याद नहीं आया कि वो कौन थे। जब वह पंजाब के उन छोटे गांवों में सैकड़ों लोगों के सामने चमकीला बन परफॉर्म कर रहे थे। उन्हें हर पल लगता था कि वो चमकीला हैं।’

इम्तियाज ने आगे कहा- ‘जब कोई व्यक्ति फिल्म देखता है तो वह दिलजीत को देख रहा होता है, लेकिन वह कभी यह नहीं सोचता कि यह एक ऐसा व्यक्ति है जो कनाडा जाता है और वहां हाउसफुल ऑडियंस के सामने परफॉर्मेंस देता है। उनका आत्मविश्वास वाकई कमाल का था और ईश्वर उन्हें आशीर्वाद दे। मुझे पता है कि उनके पास इस देश को, इस दुनिया को देने के लिए बहुत कुछ है और मैं उत्सुकता से इंतजार करूंगा कि वह आगे क्या करते हैं।’
इम्तियाज और दिलजीत जल्द ही किसी नए प्रोजेक्ट में साथ दिखेंगे। इम्तियाज ने उस अनाम प्रोजेक्ट के बारे में कहा- ‘वह अपनी अगली फिल्म मेरे साथ कर रहे हैं या मेरी अगली फिल्म उनके साथ है। हम फिलहाल इसकी शूटिंग कर रहे हैं।’