Four accused of mobile robbery arrested | मोबाइल लूट के चार आरोपी गिरफ्तार: मौज मस्ती के लिए किया करते थे मोबाइल लूट की वारदात,दो बदमाश पूर्व में भी हो चुके हैं गिरफ्तार – Jaipur News

Actionpunjab
3 Min Read



जयपुर के रामनगरिया थाना पुलिस ने मौज मस्ती के लिए मोबाइल लूट की वारदात करने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। ये बदमाश ऑटो रिक्शा चालक,सड़क पर पैदल चलने वाले,बाइक पर बात कर रहे लोगों के साथ मोबाइल लूट कर फरार हो जाते थे। गिरफ्तार चार बदमाशों में

.

डीसीपी ईस्ट संजीव नैन ने बताया कि जयपुर शहर में हो रही मोबाइल चोरी व छीना-झपटी की वारदातों की रोकथाम के लिए सभी थानाधिकारियों को निर्देश दिये की वह इलाके में बदमाशों के खिलाफ एक्शन लें। जिस पर रामनगरिया थाना पुलिस टीम ने चार बदमाशों को राउंड अप कर पूछताछ की जिस में बदमाशों ने मौज मस्ती के लिए मोबाइल लूट की वारदात करना कबूल किया। इन बदमाशों ने 24 सितम्बर को ऑटो रिक्शा चालक के साथ इंडिया गेट सीतापुरा पर वारदात को अंजाम दिया था।

इन बदमाशों की हुई गिरफ्तारी

1. विनोद नायक (19) पुत्र सेठिया नायक निवासी ऊंट का खेड़ा माधोराजपुरा दूदू जयपुर।

2. कुणाल नायक(19) पुत्र जितेन्द्र नायक निवासी सोहना पुलिस थाना सोहना जिला गुड़गांव (हरियाणा)।

3. गौतम नायक (19) पुत्र धर्मसिंह निवासी सोहना पुलिस थाना सोहना जिला गुड़गांव (हरियाणा)।

4. कन्हैया(19) पुत्र सुजीत कुमार उर्फ सुरजीत निवासी हरिजन बस्ती BDA मोहल्ला, अम्बा टाकीज के पास बयाना पुलिस थाना बयाना जिला भरतपुर।

तरीका वारदात

बदमाश मौज मस्ती की पूर्ति के लिए जयपुर शहर में अलग अलग जगह अपनी बाइक लेकर रात को रैकी कर ऑटो चालक को अकेला देखकर उसको बुकिंग पर लेकर दो मुल्जिमान ऑटो में बैठ जाते है व अन्य दो बदमाश अपनी बाइक से पीछा करते है। रास्ते में सुनसान जगह पर बाइक को आगे लेकर ऑटो रिक्शा को रुकवाले है। ऑटो चालक को रुकवाकर उसके साथ मारपीट कर उसकी जेब में रखे मोबाइल व रुपए की लूट कर ऑटो की चाबी लेकर मोटरसाइकिल से भाग जाते है। लुटे हुए मोबाइलों को सस्ती रेट पर बेच कर ये जो लोग पैसा मिलता उस से मौज मस्ती करने में खर्च करते है। गिरफ्तार विनोद व कन्हैया लूट की वारदात करने के आदतन अपराधी। बदमाश विनोद व कन्हैया के खिलाफ पूर्व में लूट व चोरी के अन्य आपराधिक घटनाओं के कई मामले दर्ज है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *