कोटा दैनिक भास्कर की ओर से नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में तीन दिनों तक गरबा की रंगारंग धूम देखने को मिल रही है। यह आयोजन कोटा के बारां रोड पर स्थित करनी पैलेस में किया जा रहा है। गरबा महोत्सव में बच्चे, युवा और कपल पारंपरिक गुजराती परिधानों में सज-
.

दूसरे दिन शहर वासियों का उमड़ा सैलाब
विधायक संदीप शर्मा दैनिक भास्कर गरबे में पहुंचे यहां पर बच्चों के साथ जमकर गरबा किया। गरबा रास की ताल पर झूमते कदमों ने माहौल को भक्ति और उत्सव से सराबोर कर दिया। बच्चों की मासूम अदाएं और कपल्स का पारंपरिक जोश दर्शकों को खूब भाया। इस मौके पर अलग-अलग ग्रुप्स ने पारंपरिक स्टेप्स से लेकर मॉडर्न टच वाले डांस मूव्स पेश किए।

गुजरती ड्रेस में डांस करती युवतियां
गरबा की प्रस्तुतियों में डीजे और ढोल की थाप पर पूरा पंडाल झूमता रहा। नवरात्रि के इस आयोजन ने जहां देवी शक्ति के प्रति आस्था का संदेश दिया, वहीं सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक उत्सव का संगम भी पेश किया। गरबा की इस रंगीन शाम ने कोटा वासियों को भक्ति और आनंद से सराबोर कर दिया।

गुजराती परिधानों में लाइटिंग लगा कर पहुँचे कपल