Rajasthan Kota Navratri Garba Festival Dainik Bhaskar Karni Palace Bara Road, grand event for three days, couples arrived in Gujarati dress, children, women and youth danced to the tune of DJ. | दैनिक भास्कर की ओर से नवरात्रि में गरबा की धूम: दूसरे दिन पारंपरिक गुजराती परिधानों में सजे युवक-युवतियां गुजरती गानों पर जमकर झूमें – Kota News

Actionpunjab
1 Min Read


कोटा दैनिक भास्कर की ओर से नवरात्रि के पावन अवसर पर शहर में तीन दिनों तक गरबा की रंगारंग धूम देखने को मिल रही है। यह आयोजन कोटा के बारां रोड पर स्थित करनी पैलेस में किया जा रहा है। गरबा महोत्सव में बच्चे, युवा और कपल पारंपरिक गुजराती परिधानों में सज-

.

दूसरे दिन शहर वासियों का उमड़ा सैलाब

दूसरे दिन शहर वासियों का उमड़ा सैलाब

विधायक संदीप शर्मा दैनिक भास्कर गरबे में पहुंचे यहां पर बच्चों के साथ जमकर गरबा किया। गरबा रास की ताल पर झूमते कदमों ने माहौल को भक्ति और उत्सव से सराबोर कर दिया। बच्चों की मासूम अदाएं और कपल्स का पारंपरिक जोश दर्शकों को खूब भाया। इस मौके पर अलग-अलग ग्रुप्स ने पारंपरिक स्टेप्स से लेकर मॉडर्न टच वाले डांस मूव्स पेश किए।

गुजरती ड्रेस में डांस करती युवतियां

गुजरती ड्रेस में डांस करती युवतियां

गरबा की प्रस्तुतियों में डीजे और ढोल की थाप पर पूरा पंडाल झूमता रहा। नवरात्रि के इस आयोजन ने जहां देवी शक्ति के प्रति आस्था का संदेश दिया, वहीं सांस्कृतिक धरोहर और आधुनिक उत्सव का संगम भी पेश किया। गरबा की इस रंगीन शाम ने कोटा वासियों को भक्ति और आनंद से सराबोर कर दिया।

गुजराती परिधानों में लाइटिंग लगा कर पहुँचे कपल

गुजराती परिधानों में लाइटिंग लगा कर पहुँचे कपल

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *