फलोदी पुलिस ने जानलेवा हमले और उत्पात मचाने के मामले में छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी हजूर खां फलोदी थाने का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ विभिन्न थानों में 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
.
19 सितंबर को दयासागर खारा के रहने वाले अनिल ने फलोदी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अनिल ने पुलिस को बताया कि 18 सितंबर को दोपहर करीब 3-4 बजे वो खारा गांव बाजार में खड़ा था। इसी दौरान जैसलमेर की ओर से आए वाहन सवार आरोपियों ने गांव में आकर उसे जान से मारने की नीयत से कुचलने का प्रयास किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कीं। पुलिस टीमों ने पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था और उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक वाहन भी जब्त किया था। इन आरोपियों को अनुसंधान के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।
शेष आरोपियों की तलाश जारी थी, जिसके तहत अब हजूर खां पुत्र मुस्ताक खां, निवासी मौखेरी (हाल बरकत कॉलोनी, फलोदी) को गिरफ्तार किया गया है। हजूर खां फलोदी पुलिस थाने का हिस्ट्रीशीटर और शातिर बदमाश है।
आरोपी के खिलाफ फलोदी, जोधपुर और जैसलमेर के विभिन्न पुलिस थानों में मारपीट, चोरी, नकबजनी और आर्म्स एक्ट सहित 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर ‘तूफानी’ नाम से एक गैंग बनाकर गैरकानूनी गतिविधियों के जरिए आमजन और अन्य अपराधियों में दहशत फैलाकर अपना दबदबा बनाना चाहता था।