लुधियाना के जगराओं से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही थाना जोधा की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव की जांच करते हुए आगे जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम
.
थाना जोधा के इंचार्ज साहिबजीत सिंह ने बताया कि मृतक अपने दोस्तों के साथ गया था। उन्होंने कहा कि दोस्तों के पकड़े जाने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपेगी।
युवक की नाक से निकल रहा था खून
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जगराओं के थाना जोधा क्षेत्र के गांव मनसूरा में एक बंद पड़े ईंट-भट्ठे के नजदीक से युवक का शव मिला है। मृतक की पहचान 26 वर्षीय धर्मपाल सिंह निवासी मनसूरा के रूप में हुई है। शव मिलने के समय उसकी नाक से खून निकल रहा था, जिससे मौत की परिस्थितियों पर संदेह गहरा गया है।
धर्मपाल सिंह रंग-रोगन का काम करता था। बताया जा रहा है कि शनिवार को वह अपने साथियों के साथ काम से लौटा था, जिसके बाद रविवार (28 सितंबर) को उसका शव मिला।