Kapurthala Education Department JE Arrest While Taking Bribe Of 4 Thousand| Punjab News | कपूरथला में शिक्षा विभाग का जेई रिश्वत लेते गिरफ्तार: प्रमाण पत्र बनाने के मांगे 10 हजार, 4 हजार की दूसरी किस्त लेते पकड़ा गया – Kapurthala News

Actionpunjab
2 Min Read



पंजाब विजलेंस ब्यूरो की हिरासत में रिश्वतखोर जूनियर इंजीनियर।

पंजाब के कपूरथला में विजलेंस ब्यूरो ने शिक्षा विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी को एक स्कूल शिक्षक की शिकायत पर पकड़ा गया है। शिक्षक ने रिश्वत मांगने के दौरान जेई के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड कर लिया

.

शिकायत की प्रारंभिक पुष्टि के बाद, विजलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया। टीम ने 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में आरोपी जेई को शिक्षक से दूसरी किस्त के रूप में 4 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में मांगी थी रिश्वत

विजलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी हरजीत सिंह ने कपूरथला जिले के सरकारी स्कूल धालीवाल दोना में तैनात एक शिक्षक से 40 लाख रुपए की ग्रांट के संबंध में पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि जेई पहले ही 2 हजार रुपए की पहली किस्त ले चुका था और शेष राशि की मांग कर रहा था।

शिक्षक ने जेई के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्डिंग विजलेंस ब्यूरो को सौंपी। जिसके बाद आरोपी जेई हरजीत सिंह को 4 हजार की रिश्वत के साथ पकड़ लिया गया।

आरोपी जेई की कल कोर्ट में होगी पेशी

आरोपी हरजीत सिंह के खिलाफ विजलेंस ब्यूरो के थाना जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे कल (30 सितंबर) अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *