Zirakpur dispute between two groups of youths, gunfire update: | जीरकपुर में 2 गुटों में विवाद, युवक को लगी गोली: होटल में कहासुनी के बाद फायरिंग, गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई रेफर – Chandigarh News

Actionpunjab
3 Min Read


जीरकपुर में आधी रात चली गोली, पुलिस जांच में जुटी। एक युवक हुआ घायल।

जीरकपुर स्थित एक होटल के बाहर दो गुटों में विवाद हो गया। इसी बीच अचानक किसी ने गोली चला दी। इस दौरान गुरविंदर के सिर में गोली जाकर लगी, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया। वहीं, गांव नगल के 21 वर्षीय गुरविंदर सिंह और मुकेश गंडा

.

उनका इलाज जीएमसीएच-32 चंडीगढ़ में चल रहा है। दोनों फिलहाल बयान देने की हालत में नहीं हैं। बलटाना चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही टीमें गईं। वहां से दो कारतूस के खोल बरामद हुए हैं।

घायलों के परिजनों ने भी अब तक कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर जांच कर रही है। झगड़े की असली वजह घायलों के बयान मिलने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी।

होटल में कहासुनी के बाद फायरिंग

पुलिस जांच के अनुसार, होटल की पार्किंग का ठेका दीपक नामक युवक के पास है। रविवार रात मुकेश और उसका एक साथी होटल पहुंचे, जहां किसी बात को लेकर उनकी दीपक से कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ा तो दीपक और उसके साथियों ने मुकेश व उसके साथी की पिटाई कर दी।

इस घटना के बाद मुकेश वहां से चला गया, लेकिन कुछ समय बाद करीब रात सवा दो बजे वह अपने अन्य साथियों के साथ वापस आया और दीपक के गुट पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान किसी ने अचानक फायरिंग कर दी, जिससे गुरविंदर के सिर में गोली लग गई।

वहीं, झगड़े में गंडासी से वार लगने पर मुकेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद होटल मालिक ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। गुरविंदर की हालत गंभीर होने पर उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया।

मौके से बरामद गोलियों के खोल

मौके से बरामद गोलियों के खोल

पुलिस की सारी टीमें मौके पर पहुंची

वारदात की जानकारी मिलते ही डीएसपी जसपिंदर सिंह, एसएचओ सतिंदर सिंह और बलटाना चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से दो खाली कारतूस बरामद किए। साथ ही, मोहाली से फोरेंसिक टीम भी पहुंची थी।

हमलावर पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए। उनकी पहचान के लिए होटल लक्की-इन के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जब्त कर ली गई है। पुलिस डीवीआर अपने साथ ले गई है ताकि आरोपियों का सुराग लगाया जा सके।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *