Pakistani Don Shahzad Bhatti Vs Lawrence Bishnoi Gang | South Africa | पाकिस्तानी डॉन ने लॉरेंस की रिकॉर्डिंग वायरल की: गैंगस्टर कह रहा- मेरे लड़कों को अफ्रीका से निकाल दो; भट्‌टी बोला- बाप हमेशा बाप रहेगा – Jalandhar News

Actionpunjab
10 Min Read


पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी और गैंगस्टर लॉरेंस के बीच यह वॉयस चैटिंग हुई है।

लॉरेंस गैंग की धमकी से गुस्साए पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्‌टी ने गैंगस्टर लॉरेंस की पुरानी वॉयस रिकॉर्डिंग वायरल कर दी है। भट्‌टी का दावा है कि इसमें लॉरेंस उसे अफ्रीका में फंसे अपने गुर्गों को कनाडा-अमेरिका ले जाने के लिए कह रहा है।

.

भट्‌टी ने वीडियो के साथ जारी की रिकॉर्डिंग में यह भी कहा है कि लॉरेंस गैंग के जो लोग उसे मारने की धमकी दे रहे हैं, उन्हें नहीं पता कि मैंने लॉरेंस से दोस्ती की वजह से बिना पैसे के उसके कई गुर्गों की मदद की है।

भट्‌टी ने आगे कहा- बाप हमेशा बाप ही रहेगा, ये सच कभी नहीं बदल सकता। मुझे मारने की धमकी देने वालों को ऐसी-ऐसी जगह से निकालकर मारूंगा कि याद रखोगे।

भट्‌टी का यह वीडियो तब सामने आया, जब लॉरेंस गैंग के गोल्डी ढिल्लो ने भट्‌टी के 5 करोड़ रुपए मांगने पर धमकी दी थी कि 5 करोड़ तो क्या, वह 5 रुपए लेकर दिखा दे। हमने भट्‌टी के ठिकाने की रेकी भी कर ली है।

शहजाद भट्‌टी ने अपनी फोटो लगाकर लॉरेंस के साथ कॉल रिकॉर्डिंग शेयर की है।

शहजाद भट्‌टी ने अपनी फोटो लगाकर लॉरेंस के साथ कॉल रिकॉर्डिंग शेयर की है।

जानिए, रिकॉर्डिंग में लॉरेंस-भट्‌टी के बीच क्या बात हो रही…

गैंगस्टर लॉरेंस: वो जो मेरे वाले लड़के हैं, इस वक्त वह साउथ अफ्रीका में हैं। अगर आप (भट्टी) उन्हें वहां से निकलवा दो तो बता दीजिए। आप अपने वाले एजेंट से इस बारे में पूछ लीजिए एक बार। कहीं भी निकलवा दें, चाहे कनाडा या फिर अमेरिका। आप अपने वाले अमेरिका पहुंचाने वाले डौंकर (अवैध रूप से विदेश भिजवाने वाला) से बात कर लीजिए और मुझे इस बारे में बताइएगा।

शहजाद भट्टी: जहां भी आपके बंदे हैं, उन्हें मेरा वॉट्सऐप वाला नंबर दे दीजिए। उन्हें कह दें कि आपका (लॉरेंस) का नाम लेकर मुझे कॉल कर लें। आगे का सारा जुगाड़ मैं करवा दूंगा।

वॉयस रिकॉर्डिंग के साथ पाकिस्तानी डॉन ने लॉरेंस गैंग को धमकाया…

पाकिस्तान डॉन शहजाद भट्टी ने कहा- जब इन लोगों को लेकर बात चली थी तो, मैंने ही तुम्हारे 11 लोगों को अमेरिका पहुंचाया था। तुमसे मैंने कोई पैसा नहीं लिया गया था। मगर लॉरेंस ने पिछली पार्टी से पैसे ले लिए थे और उन्हें खा भी गया था। हमने कोई पैसा नहीं मांगा, क्योंकि यारी-दोस्ती थी।

भट्टी ने आगे कहा- हम लोग तुम्हारे साथ इतना अच्छे से चले और आप लोगों ने हमारे साथ क्या किया?। आप लोग प्लानिंग कर रहे हो कि शहजाद भट्टी को मार लोगे?। जो तुम्हारे छोटे छोटे गैंगस्टर हैं, वो मेरे लिए एक मक्खी के बराबर हैं। हमने यारी दोस्ती में कभी पैसे को कुछ नहीं समझा है।

भट्टी ने आगे कहा- आप सभी को पता ही होगा, भारत से किसी व्यक्ति को अवैध रूप से अमेरिका पहुंचाने में कितना समय लगेगा। आप लोग अब हमें सिखाओगे क्या, गैंगस्टरिज्म क्या होता है?। आप लोगों ने तो पहले कभी ग्लॉक (पिस्टल) हाथ में पकड़कर तक नहीं देखा होगा और तुम लोग अपने आप को बदमाश बताते हो।

भट्टी ने आगे कहा- मेरे बच्चे, बाप हमेशा बाप ही रहेगा, ये सच कभी नहीं बदल सकता। अगर आगे से किसी ने मुझे मारने की धमकी दी तो अभी तक तो मैं सिर्फ जवाब दे रहा हूं। फिर अगर मैंने कार्रवाई करनी शुरू की तो तुम लोगों को ऐसी-ऐसी जगह से निकालकर मारूंगा कि याद रखोगे।

शहजाद भट्टी को पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर और जाफर सुपारी का खास माना जाता था लेकिन अब उसकी फारुख खोखर से बिगड़ी हुई है।

शहजाद भट्टी को पाकिस्तानी डॉन फारुख खोखर और जाफर सुपारी का खास माना जाता था लेकिन अब उसकी फारुख खोखर से बिगड़ी हुई है।

वह वायरल रिकॉर्डिंग, जिसमें लॉरेंस गैंग ने पाकिस्तानी डॉन भट्‌टी को धमकाया

गोल्डी ढिल्लो(लॉरेंस का करीबी): दीपू भाई देख, जिस दिन से हमने भट्टी के ठिकाने पर चक्कर मारा है, तब से वह अपने फ्लैट को छोड़कर अपनी गाड़ी में वीडियो बनाता है। साथ ही साथ टिकटॉक पर लाइव आता है। एक तरफ तो भट्टी रो रहा है कि मेरा पांच करोड़ रुपए वापस कर दो। मैं कहना चाहता हूं कि अगर तुम इतने बड़े डॉन हो तो आकर हमसे लेकर दिखा दो पांच करोड़। आओ और हमें मारकर ले लो।

दीपू: अगर ऐसी बात है तो प्रशासन न दिलवा देता इसे पैसे। भट्टी खुद को डॉन बताता है और कहता है कि मैंने अपने हाथों से काम किए हैं। अगर तुम में बिल्कुल भी दम है तो आकर मेरे से पैसा लेकर दिखाएं। पांच करोड़ रुपए की बात तो दूर की है, हमसे भट्टी पांच रुपए लेकर दिखा दे, फिर हम मानेंगे।

लॉरेंस का विदेश से गैंग चला रहा गोल्डी ढिल्लो, इसी की अपने साथी से बात करते हुए भट्‌टी को धमकी दी गई थी।

लॉरेंस का विदेश से गैंग चला रहा गोल्डी ढिल्लो, इसी की अपने साथी से बात करते हुए भट्‌टी को धमकी दी गई थी।

दोस्त से दुश्मन कैसे बने लॉरेंस और भट्‌टी..

हथियारों के जरिए दोस्ती, वीडियो कॉल से उजागर हुआ रिश्ता

  • हथियारों की सप्लाई से हुई दोस्ती: लॉरेंस गैंग को वारदातों के लिए हथियार चाहिए होते थे। इसी सिलसिले में सोशल मीडिया के जरिए शहजाद भट्टी से संपर्क हुआ था। लॉरेंस से उसके करीबी गोल्डी बराड़ ने भट्टी का संपर्क कराया था। धीरे-धीरे लॉरेंस गैंग उसके जरिए हथियार मंगवाने लगा और गुर्गों के माध्यम से दोनों की सीधी दोस्ती बन गई।
  • ईद की कॉल से उजागर हुआ रिश्ता: साल 2024 में लॉरेंस और भट्टी की वीडियो कॉल वायरल हुई, जिसमें लॉरेंस ने उसे ईद की मुबारकबाद दी। इसके बाद से दोनों के लिंक खुले तौर पर सामने आए। भट्टी अक्सर जेल में बंद लॉरेंस के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करने लगा।
  • पाकिस्तानी डॉन ने लॉरेंस को भाई तक बताया: कुछ महीने पहले भट्टी ने वीडियो जारी कर कहा कि लॉरेंस उसका सिर्फ दोस्त नहीं बल्कि भाई है। किसी दबाव या खबरों के कारण वह लॉरेंस से दोस्ती नहीं तोड़ेगा, चाहे उसकी गर्दन ही क्यों न कट जाए।
  • सलमान-लॉरेंस सुलह कराने का किया था दावा: भट्टी ने दावा किया कि उसने दुबई में फारुख खोखर और सलमान खान से जुड़े कुछ लोगों की मौजूदगी में सलमान और लॉरेंस के बीच सुलह करवाने की कोशिश की थी। हालांकि यह प्रयास सफल नहीं हुआ। भट्टी ने तब भी कहा कि वह हर हाल में लॉरेंस के साथ खड़ा रहेगा।
ईद पर लॉरेंस का वीडियो कॉल वायरल हुआ था। जिसमें वह भट्टी को ईद की बधाई देता हुआ नजर आ रहा था।

ईद पर लॉरेंस का वीडियो कॉल वायरल हुआ था। जिसमें वह भट्टी को ईद की बधाई देता हुआ नजर आ रहा था।

पहलगाम हमले की धमकी को लेकर आमने-सामने हुए

  • जीशान अख्तर से बिगड़ने शुरू हुए रिश्ते: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी मर्डर केस के आरोपी जीशान को लॉरेंस गैंग ने भारत से बाहर निकाला था। मगर, वह नेपाल के रास्ते अजरबैजान और कनाडा जाकर भट्टी और खालिस्तानी आतंकियों के साथ जुड़ गया और पंजाब में ग्रेनेड हमले करने लगा। इससे लॉरेंस और भट्टी के रिश्ते बिगड़ गए।
  • लॉरेंस के गुर्गे अपने साथ जोड़ ग्रेनेड अटैक कराए: भट्टी ने लॉरेंस के कई गुर्गों को अपने साथ जोड़ लिया और उन्हें खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां से मिला दिया। इसके बाद लगातार ग्रेनेड अटैक हुए, जिनकी जिम्मेदारी भट्टी और पासियां ने ली। लॉरेंस ने नाराज होकर भट्टी और जीशान को मारने की धमकी दी।
  • पहलगाम हमले पर लॉरेंस ने धमकाया तो भट्‌टी ने चैलेंज किया: पहलगाम आतंकी हमले के बाद लॉरेंस गैंग ने पाकिस्तान में घुसकर बदला लेने की धमकी दी। जवाब में भट्टी ने वीडियो जारी कर लॉरेंस को कमजोर बताया और कहा कि वह किसी देश में एक चिड़िया तक नहीं मार सकता। इसके बाद दोनों के बीच खुली दुश्मनी शुरू हो गई।

***************

ये खबर भी पढ़ें…

कनाडा ने लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया:कहा- ये भारत में हत्या-वसूली में एक्टिव; संपत्ति जब्त, बैंक खाते फ्रीज होंगे

कनाडा सरकार ने भारत में एक्टिव लॉरेंस गैंग को आतंकी संगठन घोषित कर दिया है। यह गैंग सिर्फ भारत में ही नहीं, कनाडा में भी क्राइम कर रहा है। कनाडा के पब्लिक सिक्योरिटी मिनिस्टर गैरी अनंदसंगरी ने कहा कि हिंसा और आतंक का कनाडा में कोई स्थान नहीं है (पढ़ें पूरी खबर)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *