भिवानी जिले के तोशाम अनाजमंडी में बाजरे की सरकारी खरीद शुरू न होने से नाराज किसानों ने सिवानी-बहल रोड जाम कर दिया। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल खरीद शुरू करने की मांग की। किसानों का कहना है कि वे कई बार अपना बाजरा मंडी में ला चु
.
किसानों को डर है कि यदि खरीद जल्द शुरू नहीं हुई तो उन्हें अपनी उपज व्यापारियों को औने-पौने दाम पर बेचनी पड़ेगी या घर वापस ले जानी होगी। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही बाजरे की खरीद प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो उनका आंदोलन और उग्र हो सकता है। उन्होंने सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर तुरंत खरीद शुरू करने की मांग की, ताकि उन्हें अपनी मेहनत का सही दाम मिल सके।
आंदोलन की चेतावनी
तोशाम अनाजमंडी के प्रधान ने भी किसानों की मांगों का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सरकार को मंडियों में खरीद कार्य सुचारू रूप से शुरू करना चाहिए और किसानों की फसल की उचित खरीद सुनिश्चित करनी चाहिए। प्रधान के अनुसार, किसानों की परेशानी जायज है और उनके हितों की रक्षा करना सरकार की जिम्मेदारी है।
किसानों ने प्रेस के माध्यम से सरकार को चेताया है कि यदि बाजरे की खरीद तुरंत शुरू नहीं हुई तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने किसानों को आश्वासन दिया कि समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।