नागौर में दीपावली के त्योहार से पहले बिजली विभाग भी मेंटिनेंस में जुटा हुआ है 33/11 केवी जीएसएस पुराने हॉस्पिटल से संचालित 11 केवी इंदिरा कॉलोनी फीडर से निकलने वाले क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति आगामी दीपावली के त्योहार को देखते हुए तारों को छू रहे पेड़
.
अजमेर डिस्कॉम के नागौर शहर के सहायक अभियंता कैलाश चंद जैन ने बताया कि बुधवार सुबह होने वाली बिजली कटौती से इंदिरा कॉलोनी, सोनीजी की बाड़ी. व्यास कॉलोनी, सैनिक बस्ती, एफसीआई गोदाम, वीर तेजा कॉलोनी, कक्कू वालों की पोल, प्रताप सागर के आसपास के क्षेत्र का एरिया प्रभावित होगा। इन इलाकों में सुबह 4 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।