Air India and Airbus Launch Advanced Pilot Training Center in Gurugram | गुरुग्राम में एयर इंडिया के एडवांस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन: एयरबस के साथ मिलकर 5000 पायलट तैयार होंगे, 570 नए विमानों का ऑर्डर – gurugram News

Actionpunjab
6 Min Read


गुरुग्राम में एयर इंडिया और एयरबस की नई ट्रेनिंग एकेडमी का उद्घाटन करते केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू।

एयर इंडिया और एयरबस ने गुरुग्राम में स्थित एयर इंडिया एविएशन ट्रेनिंग अकादमी में एडवांस पायलट ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन किया है। यहां मॉडर्न सुविधाओं के साथ अगले दशक में 5 हजार से ज्यादा नए पायलटों को प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि भारत में वाणिज्यिक वि

.

इस 50:50 ज्वाइंट वेंचर का मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने किया। इस दौरान एयरबस के वाणिज्यिक विमान विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रिश्चियन शेरर, एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन और टाटा समूह, एयर इंडिया और एयरबस के अधिकारी मौजूद रहे।

गुरुग्राम में एसपीआर रोड पर दरबारीपुर में एयर इंडिया का पायलट और क्रू ट्रेनिंग सेंटर है।

गुरुग्राम में एसपीआर रोड पर दरबारीपुर में एयर इंडिया का पायलट और क्रू ट्रेनिंग सेंटर है।

12,000 वर्ग मीटर में फैला है नया सेंटर

12 हजार वर्ग मीटर में फैले इस नए सेंटर में 10 पूर्ण उड़ान सिम्युलेटर (FFS), एडवांस क्लास और ब्रीफिंग रूम होंगे। यह सुविधा एयरबस A320 और A350 विमान परिवारों के पायलटों को प्रशिक्षित करने के लिए डिजाइन की गई है और इसके पाठ्यक्रम DGCA और EASA दोनों द्वारा अनुमोदित हैं। जिससे यह सुनिश्चित होता है कि भारत का पायलट प्रशिक्षण उच्चतम वैश्विक मानकों को पूरा करता है।

गुरुग्राम में बने सेंटर में एयर इंडिया के पायलट और क्रू मैंबर्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।

गुरुग्राम में बने सेंटर में एयर इंडिया के पायलट और क्रू मैंबर्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।

एयरबस की नई सुविधाएं शुरू होंगी

एयरबस इंडिया और दक्षिण एशिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक जुर्गन वेस्टरमियर ने कहा कि वर्तमान में यहां एयरबस A320 के विमानों के लिए दो पूर्ण उड़ान सिम्युलेटर की सुविधा है। शेष छह A320 सिम्युलेटर और दो A350 सिम्युलेटर नए स्थापित किए जाएंगे।

हमें इस महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजना पर एयर इंडिया और टाटा समूह के साथ साझेदारी करने पर बहुत गर्व है। प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन भारतीय विमानन के भविष्य के लिए हमारे साझा दृष्टिकोण का प्रमाण है। यह एक संयुक्त उद्यम से कहीं अधिक है और यह भारतीय एयरोस्पेस उद्योग के भविष्य में एक रणनीतिक निवेश है। भारत एयरबस के लिए एक रणनीतिक शक्ति है, और यह मॉडर्न सुविधा इसकी अपार क्षमता में हमारे विश्वास का प्रमाण है।

गुरुग्राम में बने सेंटर में एयर इंडिया के पायलट और क्रू मैंबर्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।

गुरुग्राम में बने सेंटर में एयर इंडिया के पायलट और क्रू मैंबर्स को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है।

एयर इंडिया 570 नए विमानों का ऑर्डर दिया

एयर इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कैंपबेल विल्सन ने बताया कि एयर इंडिया 570 नए विमानों के ऑर्डर के साथ विस्तार की प्रक्रिया में है और गुरुग्राम स्थित हमारी विमानन प्रशिक्षण अकादमी में नया पायलट प्रशिक्षण केंद्र बनाया गया है। जिसका एक हिस्सा एयरबस के साथ मिलकर चल रहा है।

यहां पायलटों को प्रशिक्षित और कुशल बनाने में मदद करेगा, जो एयर इंडिया की विश्वस्तरीय एयरलाइन बनने की महत्वाकांक्षा को बल प्रदान करेंगे। यह सुविधा हमारी परिवर्तन यात्रा में और एयर इंडिया तथा भारतीय विमानन उद्योग को और अधिक आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। अपने सहयोगी एयरबस के साथ हम उस विमानन अवसंरचना के निर्माण में अपनी भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी भारत को दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक के रूप में आवश्यकता है।

गुरुग्राम में दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी ट्रेनिंग एकेडमी

उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केंद्र के साथ एयर इंडिया देश भर के अपने पायलट ट्रेनिंग के इन्फ्रास्ट्रक्चर को गुरुग्राम स्थित एयरलाइन ट्रेनिंग एकेडमी में शामिल कर रहा है। एयर इंडिया की यह एकेडमी दक्षिण एशिया में सबसे बड़ी है। इसकी स्थापना 2024 में हुई थी। वर्तमान में यहां प्रतिदिन 2 हजार से अधिक एविएशन प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग दी जा रही है।

गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया का ट्रेनिंग सेंटर दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा सेंटर है।

गुरुग्राम स्थित एयर इंडिया का ट्रेनिंग सेंटर दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा सेंटर है।

50,000 से एविएशन प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने का लक्ष्य

अगले कुछ वर्षों में इस अकादमी द्वारा पायलटों, केबिन क्रू, ग्राउंड हैंडलिंग, इंजीनियरिंग और सुरक्षा कर्मचारियों सहित 50 हजार से अधिक एविएशन प्रोफेशनल्स को ट्रेनिंग देने की उम्मीद है। विश्व स्तरीय उपकरणों और नवीनतम तकनीक के साथ, यह प्रशिक्षण अकादमी वर्तमान में सुरक्षा को मुख्य केंद्र में रखते हुए उद्योग में सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण प्रदान करती है।

यहां सुरक्षा और आपातकालीन प्रक्रियाओं (एसईपी) पर डीप ट्रेनिंग के लिए सर्वश्रेष्ठ उपकरण उपलब्ध हैं, साथ ही केबिन क्रू के लिए सेवा प्रशिक्षण, ग्रूमिंग, आवाज और उच्चारण प्रशिक्षण भी उपलब्ध है। ग्राउंड और सुरक्षा कर्मचारियों के प्रशिक्षण में प्रस्थान नियंत्रण, ग्राहक सेवा, हवाई अड्डे की सुरक्षा और पुनश्चर्या जैसे प्रमुख कार्य शामिल हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *