Karnal STF Encounter: Gangster Injured, Arrested After Firing 5 Rounds at Police | करनाल STF व बदमाश के बीच मुठभेड: आरोपी ने पुलिस पर किए 5 राउंड फायर, भागते समय लगी टांग पर गोली, कैथल का रहने वाला है बदमाश – Karnal News

Actionpunjab
3 Min Read


आरोपी अजय वासी कैथल को लगी टांग में गोली।

हरियाणा में करनाल के नीलोखेड़ी कस्बा के गांव रायपुर के पास देर रात बदमाश व करनाल STF की बीच मुठभेड हो गई। इस दौरान आरोपी ने पुलिस पर करीब 5 राउंड फायर किए। जब बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा तो पुलिस ने आरोपी की टांग पर गोली मारी।

.

जिससे वह मौके पर गिर गया और पीछे आ रही STF टीम ने आरोपी को दबोच लिया। इस दौरान आरोपी से अवैध गन और जिंदा रोंद बरामद किए। रात करीब साढ़े 11 बजे आरोपी को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा है।

आरोपी अजय को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई टीम।

आरोपी अजय को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई टीम।

देर रात मिली थी सूचना

STF जांच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमे मंगलवार रात करीब 10 बजे सूचना मिली थी किए एक आरोपी गांव रायपुर से यूनिसपुर जाने वाले रास्ते पर खड़ा है जो किसी को हथियार सप्लाई करेंगा। इसके बाद रात को ही टीम मौके पर पहुंची।

पुलिस को देखकर आरोपी ने उनके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान आरोपी ने करीब 5 राउंड फायर किए। गनीमत ये रही कि टीम के किसी भी सदस्य को गोली नहीं लगी। फायरिंग करते हुए जब आरोपी भागने की कोशिश करने लगा तो टीम ने आरोपी को भागते समय टांग पर गोली मारी। जिससे वह सड़क पर ही गिर गया।

आरोपी को इलाज के लिए लेकर आई टीम।

आरोपी को इलाज के लिए लेकर आई टीम।

कैथल का रहने वाला है आरोपी

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी का नाम अजय है और कैथल जिले का रहने वाला है। अबतक जांच में सामने आया है कि आरोपी असला सप्लाई और बड़ी गैंग्स के लिए काम करता है। मंगलवार रात को भी वह किसी को हथियार सप्लाई करने के लिए आया था। लेकिन इसी दौरान उसकी हमारे साथ मुठभेड़ हो गई।

ट्रामा सेंटर में लेकर जाती आरोपी अजय को पुलिस।

ट्रामा सेंटर में लेकर जाती आरोपी अजय को पुलिस।

अस्पताल में चल रहा इलाज

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी को देर रात को इलाज के लिए करनाल के सिविल अस्पताल में लाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रहा है। आरोपी को इलाज के बाद पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी। इसके साथ और भी जो आरोपी शामिल होगें उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *