बालोतरा पुलिस ने एक कपड़ा फैक्ट्री से 180 कपड़े के थान चोरी होने का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन चोरों और एक खरीदार को गिरफ्तार किया है। चोरी में इस्तेमाल की गई स्कॉर्पियो और लोडिंग टैक्सी भी जब्त कर ली गई हैं। इस चोरी की साजिश फैक्
.
जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री मालिक अशोक कुमार ने 21 सितंबर को बालोतरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि इंडस्ट्रियल इलाके में स्थित हनुमान टेक्सटाइल प्रोसेसिंग डाइंग-प्रिंटिंग फैक्ट्री में कपड़े का काम होता है। तैयार कपड़े के थान फोल्डिंग हॉल में रखे जाते थे।
गिनती के दौरान पाया गया कि 180 कपड़े के थान कम थे। फैक्ट्री में फोल्डिंग का काम करने वाले व्यक्तियों पर चोरी का शक गहराया, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
बालोतरा थानाधिकारी छैलसिंह ने बताया-जांच के दौरान फोल्डिंग ठेकेदार जितेंद्र सिंह, रमेश चारण और टैक्सी ड्राइवर हमीराराम को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया। चोरी का माल खरीदने वाले पश्चिम बंगाल निवासी जयंता मलिक उर्फ विकास को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने खुलासा किया कि वे फैक्ट्री से माल ट्रांसपोर्ट के बहाने चोरी के थान टैक्सी में निकालते थे। इसके बाद स्कॉर्पियो से उन्हें अपने किराए के मकान पर ले जाकर छिपा देते थे और बाद में सस्ते दामों पर बेच देते थे। पुलिस ने आरोपियों से चोरी के सभी 180 कपड़े के थान, लोडिंग टैक्सी और स्कॉर्पियो जब्त कर ली है।
पुलिस ने आरोपी जितेंद्र सिंह (22), रमेश चारण (26), हमीराराम (25), जयंता मलिक उर्फ विकास (32) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है कि चोरी के माल की बिक्री किन-किन जगहों पर की गई और इसमें और कौन लोग शामिल हैं।