26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बॉलीवुड का चर्चित मुखर्जी परिवार नवरात्रि के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन करता है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल होते हैं। एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी बुधवार को दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची थीं, जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक्ट्रेस के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान एक्ट्रेस लोगों से धक्का न देने की अपील करती नजर आईं।
पंडाल में सेल्फी लेते हुए भी आलिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रानी मुखर्जी की साड़ी पर खड़ी नजर आईं। आलिया भट्ट दुर्गा पंडाल में मिंट ग्रीन और गोल्डन लहंगा पहने ट्रेडिशनल अवतार में पहुंची थीं। सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस अपने मोबाइल से बेस्टफ्रेंड अयान मुखर्जी और तनिषा मुखर्जी के साथ सेल्फी नजर आईं। इस दौरान स्काई ब्लू साड़ी पहनीं रानी मुखर्जी उनके पीछे की तरफ थीं।

वो सेल्फी में आने की कोशिश कर रही थीं, तभी आलिया भट्ट ने उनकी साड़ी पर पैर रख दिया। थोड़ी जद्दोजहद के बाद रानी साड़ी ठीक कर सेल्फी का हिस्सा बनीं। बाद में दोनों ने साथ में कई तस्वीरें क्लिक करवाईं।

रानी मुखर्जी, आलिया के अलावा काजोल भी दुर्गा पंडाल में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पति अजय देवगन और बेटी निसा देवगन के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं।



करण जौहर लाल कुर्ते में पंडाल में पहुंचे थे।
दुर्गा पंडाल में संजय दत्त की पूर्व पत्नी रिया पिल्लई भी पहुंची थीं। वो लाल जोड़े में दुर्गा पूजा का हिस्सा बनीं।
मुखर्जी परिवार के दुर्गा पंडाल से लगातार सेलेब्स की तस्वीरें और वीडियोज सामने आ रही हैं। बीते दिन जया बच्चन भी पूजा में शामिल हुई थीं। इस दौरान काजोल के कहने पर उन्होंने तस्वीरें क्लिक करवाईं, जिसका वीडियो सामने आने के बाद फैंस काजोल की काफी तारीफें कर रहे हैं।

पंडाल से शर्लिन चोपड़ा का एक वीडियो भी काफी चर्चा में रहा। वो रानी मुखर्जी से बात करने के लिए उनके पास पहुंचीं। वो बात कर ही रही थीं, तभी रानी की मैनेजर ने वहां पहुंचकर शर्लिन को रानी से दूर कर दिया।