कानपुर जाजमऊ में गंगा किनारे मिला बच्ची का शव।
कानपुर के जाजमऊ थाना क्षेत्र में गंगा किनारे बुधवार को एक बच्ची का शव मिला। शव देखने में तीन से चार दिन पुराना लग रहा था, लेकिन शरीर पर चोट के निशान देखने को मिले हैं। जाजमऊ थाने की पुलिस इससे अनहोनी की आशंका जता रही है।
.
पुलिस बच्ची के शिनाख्त के लिए कानपुर के सभी थानों में दर्ज बच्चों की गुमशुदगी की पड़ताल करने के साथ ही आसपास के सभी जिलों में भी बच्ची की तस्वीर को शेयर किया है। इससे कि बच्ची की शिनाख्त होने के बाद वारदात को खुलासा किया जा सके।
बच्ची के शिनाख्त में जुटी कानपुर समेत कई जिलों की पुलिस जाजमऊ थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को जाजमऊ थाना क्षेत्र के मक्कू सईद का भट्टा मोहल्ले के पीछे गंगा किनारे एक बच्ची का शव मिला। बच्ची की उम्र करीब 3 से पांच साल के बीच जताई जा रही है। शव गंगा में बहकर आया और गंगा किनारे खड़ी नाव में आकर फंस गया। सूचना पर जाजमऊ थाने की पुलिस फोर्स मौके पर जांच करने पहुंची। जांच के दौरान सामने आया कि शव चार से पांच दिन पुराना है।
बच्ची के शरीर पर चोट के निशान से हत्या के बाद शव फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। इसके साथ ही बच्ची के साथ अनहोनी की भी आशंका है। पुलिस ने बच्ची के शव की शिनाख्त के लिए उसकी तस्वीर को कानपुर और आसपास सभी जिलों को भेजा है। इससे कि बच्ची की शिनाख्त हाे सके।