गोलीबारी के बाद जब्त मोटरसाइकिलों को लेकर जा रही पुलिस।
बरनाला में दो गुटों के बीच विवाद के बाद गोलीबारी का मामला सामने आया। गोलीबारी के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई। सूचना मिलते ही सिटी पुलिस स्टेशन-2 के थानेदार बलिराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से दो मोटरसाइकिलें जब्त कीं और एक
.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार रात सेखा रोड स्थित गली नंबर 4 में कम से कम दो गोलियां चलने की आवाज सुनी है। पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है कि झगड़ा किस बात पर शुरू हुआ और इसमें कौन-कौन लोग शामिल थे।
कई लोग घायल, पुलिस ने संदिग्ध हिरासत में लिए
डीएसपी सिटी सतवीर सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। कुछ लोगों के घायल होने और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबरें भी मिली हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। पुलिस ने कुछ और संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।