Unveiling of the statue of Bharat Mata in Sambhal | संभल में भारत माता की प्रतिमा का अनावरण: बेटी ने काटा फीता, डीएम-एसपी और बीजेपी चेयरमैन ने की आरती – Sambhal News

Actionpunjab
2 Min Read


सनी गुप्ता, संभल4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

संभल के बहजोई कस्बे में भारत माता की प्रतिमा का अनावरण किया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत एक बेटी ने फीता काटकर प्रतिमा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी (डीएम), पुलिस अधीक्षक (एसपी) और बीजेपी चेयरमैन सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना और आरती की।

यह अनावरण शारदीय नवरात्र की रामनवमी पर बुधवार रात 10 बजे चंदौसी तहसील की नगर पालिका परिषद बहजोई के बाजार कांठ में हुआ। प्रतिमा का निर्माण राज्यवित्त आयोग के फंड से किया गया है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया और एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने पूजा-अर्चना की, जबकि बीजेपी चेयरमैन राजेश शंकर राजू ने एक कन्या से फीता कटवाकर प्रतिमा का अनावरण कराया।

चेयरमैन राजेश शंकर राजू ने बताया कि भारत माता की प्रतिमा के साथ देश का नक्शा और तिरंगा झंडा भी लगाया गया है। इस स्थान को एक पार्क के रूप में विकसित कर नगरवासियों को समर्पित किया गया है, जिसमें पानी का झरना भी है। उन्होंने कहा कि प्रतिमा की स्थापना से नगर में देशभक्ति और सामाजिक सद्भाव का संदेश गया है।

राजू ने यह भी बताया कि बहजोई कस्बे के सौंदर्यीकरण के लिए अन्य स्थानों को भी चिन्हित किया जाएगा, जहां महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इस कार्यक्रम में सीओ बहजोई डॉ. प्रदीप कुमार, सभासद शिवम गोयल, जितेंद्र यादव, धर्मपाल, जीशान, बीजेपी कार्यकर्ता यश कठेरिया, दीपक ऐरन, अमित कुमार, व्यापारी दिवाकर गुप्ता, रूपक वार्ष्णेय, मेहुल सर्राफ, अतुल कुमार, सरदार जसवीर सिंह, नीरज कुमार और राजीव सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *