न्यू सुभाष नगर में आरएसएस स्थापना दिवस मनातेहुए
लुधियाना जिले में स्थापना दिवस के मौके पर संघ कुल 44 कार्यक्रम करेगा। आज दशहरे के दिन लुधियाना शहर में 18 जगहों पर कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ 100वें स्थापना दिवस के मौके पर महानगरों में पथ संचलन कार्यक्रम नहीं करेगा। इस बार स्थापना दिव
.

न्यू सुभाष नगर में आरएसएस स्थापना दिवस मनातेहुए
100 साल का हो गया संघ दलबीर नंदा ने बताया राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना विजयदशमी पर्व के ही दिन 1925 में नागपुर में संस्थापक डॉ केशव राव बलि राव हेडगेवार ने मात्र पांच सात स्वयंसेवकों को लेकर आपने गृह से ही की थी। दलबीर नन्दा ने बताया आज संघ ने नागपुर की छोटी सी शाखा से 100 वर्षों में वट वृक्ष का रूप धारण कर लिया है। जो पूरे विश्व भर में समाज को अच्छे संस्कार ,अच्छी मानसिकता, अच्छे शारीरिक रूप देकर स्वयंसेवक तैयार कर व्यक्ति के पूर्ण व्यक्तित्व का निर्माणकर्ता कहलाता है ।