हांसी के पंचायती रामलीला ग्राउंड में जलता रावण का पुतला।
हिसार में विजयदशमी का पर्व उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। 112 साल पुरानी पंचायती रामलीला समिति के ऐतिहासिक ग्राउंड और नई ऑटो मार्केट में रावण दहन के कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान हजारों की भीड़ उमड़ी और ‘जय श्रीराम’ के उद्घोष से पूरा माहौल गूंज
.
वहीं, नई ऑटो मार्केट में आदर्श ड्रामेटिक क्लब द्वारा 52 फीट ऊंचे रावण के पुतले को अग्नि के हवाले किया गया। विधायक विनोद भयाना इन कार्यक्रमों के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने रावण दहन से पहले जनता को संबोधित करते हुए दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दीं और बुराई पर अच्छाई की विजय का संदेश दिया।।

नई ऑटो मार्केट में रावण दहन के बाद जलती लकड़ियां ले जाते लोग।
बड़े संख्या में पहुंचे लोग
नई ऑटो मार्केट में रावण का विशाल पुतला धधकते ही रंग-बिरंगी आतिशबाजी से आसमान रोशन हो उठा। इस दौरान दर्शकों में खासा उत्साह देखा गया और बड़ी संख्या में लोग परंपरा के अनुसार जलते रावण की लकड़ियां उठाने के लिए दौड़ पड़े।
त्योहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। डीएसपी विनोद शंकर और थाना शहर प्रभारी सदानंद की देखरेख में पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी। सभी स्थलों पर बैरिकेडिंग लगाकर भीड़ को नियंत्रित किया गया और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी गई