Dhanashree Verma reaction on marrying cricketer Yuzvendra Chahal | क्रिकेटर युजवेंद्र चहल संग शादी पर धनश्री वर्मा का रिएक्शन: बोलीं- शादी का कोई प्लान नहीं था, प्यार मिला तो कर ली थी

Actionpunjab
3 Min Read


2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स-वाइफ और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं। शो में वह अक्सर पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करती हैं। हाल ही में उन्होंने चहल से अपनी शादी और तलाक को लेकर बात की। इस दौरान वह इमोशनल भी हो गईं।

दरअसल, शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें धनश्री वर्मा और अर्जुन बिजलानी आपस में बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान अर्जुन धनश्री से पूछते हैं क्या आपकी लव मैरिज थी?

इस पर धनश्री जवाब देती हैं, लव-अरेंज थी। शुरुआत अरेंज से हुई थी। वो बिना डेट किए शादी करना चाहते थे। मेरा कोई प्लान नहीं था शादी का। अर्जुन ने फिर पूछा, तो फिर आपने शादी क्यों की?

धनश्री ने जवाब देती हैं, मुझे प्यार दिया गया, जिससे मुझे लगा कि शादी कर लेती हूं। अगस्त में हमारा रोका हुआ था और दिसंबर में हमने शादी कर ली। इस दौरान मैं उनके साथ ट्रैवल भी करती थी। हम साथ रहते थे। तभी मैं थोड़े-थोड़े बदलाव देख रही थी।

इस बातचीत के दौरान धनश्री इमोशनल हो जाती हैं और उनकी आंखों से आंसू निकल आते हैं। अर्जुन बिजलानी उन्हें दिलासा देते हैं और उनके आंसू पोछते हैं।

चहल पर पहले भी लगाए थे गंभीर आरोप

यह पहली बार नहीं था जब धनश्री ने चहल के बारे में कुछ कहा हो। इससे पहले भी धनश्री चहल पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने दावा किया था कि शादी के सिर्फ दो महीने बाद ही उन्होंने अपने एक्स पति को धोखा देते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था।

दरअसल, शो के एक सेगमेंट में वह डाइनिंग टेबल पर नाश्ते के दौरान एक्ट्रेस कुब्रा सैत से अपनी शादी को लेकर बात करती दिखीं। वीडियो में कुब्रा धनश्री वर्मा से पूछती नजर आ रही हैं कि उन्हें पहली बार कब एहसास हुआ कि उनकी शादी युजवेंद्र चहल के साथ नहीं टिक पाएगी। इस पर धनश्री ने जवाब दिया, पहले ही साल में शादी के दूसरे महीने में ही उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया था। वहीं, दोनों की बातचीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

धनश्री ने मांगी थी 60 करोड़ एलिमनी?

बता दें कि क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा से शादी की दिसंबर 2020 में हुई। वहीं, जून 2022 में दोनों अलग हो गए और मार्च 2025 दोनों का तलाक औपचारिक रूप से हुआ। वहीं, ऐसी खबरें आई थीं कि धनश्री ने 60 करोड़ रुपए की एलिमनी मांगी थी, जिसे उनके परिवार ने एक आधिकारिक बयान में खारिज कर दिया था।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *