Panipat Samalkha youth dead body railway line | समालखा में रेलवे लाइन के पास युवक का शव मिला: मोटरसाइकिल भी बरामद, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई – Samalkha News

Actionpunjab
2 Min Read


पानीपत जिले के समालखा में नेस्ले फैक्ट्री के पास रेलवे लाइन के नीचे खड्डों में एक 26 साल के युवक का शव और उसकी मोटरसाइकिल बरामद हुई है। मृतक की पहचान तारा एंकलेव कॉलोनी निवासी गगन के रूप में हुई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। रेलवे पुलिस ने श

.

समालखा जीआरपी चौकी इंचार्ज एएसआई जसबीर ने बताया कि उन्हें नेस्ले फैक्ट्री के निकट रेलवे लाइन के पास एक शव पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर खून से लथपथ युवक का शव और एक मोटरसाइकिल मिली। प्रारंभिक जांच में यह ट्रेन हादसा नहीं लग रहा था, क्योंकि युवक के सिर में चोट के निशान थे।

बरामद मोटरसाइकिल की फोटो।

बरामद मोटरसाइकिल की फोटो।

दोस्त से मिलने गया था मृतक गगन

गगन जीटी रोड स्थित तारा एंकलेव कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था और करीब डेढ़ साल पहले उसकी शादी कृष्णा कॉलोनी में हुई थी। मृतक की पत्नी नेहा के अनुसार, गगन बृहस्पतिवार शाम को चुलकाना में किसी दोस्त से मिलने गया था। शुक्रवार सुबह जीआरपी पुलिस से उन्हें गगन की मौत की सूचना मिली।

गगन अपने दो भाइयों में बड़ा था। उसके पिता हीरालाल हरियाणा पुलिस में एएसआई थे, जिनकी अंबाला शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। घटना की सूचना मिलने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। पानीपत से जीआरपी थाना प्रभारी राजेश कुमार और एफएसएल टीम डॉ. नीलम के नेतृत्व में मौके पर पहुंची और सबूत एकत्रित किए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत अस्पताल भेजा है, जिसका शनिवार को पोस्टमार्टम होगा। मृतक की पत्नी नेहा ने पुलिस को दी शिकायत में हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल, जीआरपी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और दोषियों तक पहुंचने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *