डूंगरपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र की पातेला कच्ची बस्ती में बीती रात दो दलित युवकों पर हुए हमले के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के लोग इकट्ठा हो गए, वहीं दूसरे समुदाय के लोग भी जमा होने लगे। इस बीच दोनों पक्षों में हंगाम
.
स्थिति बिगड़ने पर कोतवाली थाना पुलिस के साथ अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। देर रात कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी मनीष कुमार भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

हमले के बाद बस्ती में तनावपूर्ण माहौल हो गया। बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
घर के बाहर बैठे युवकों पर अचानक हुआ हमला
पातेला कच्ची बस्ती निवासी सुमित नलवाया (20) और अंकित पुत्र छगनलाल वाण अपने दोस्तों के साथ घर के बाहर चबूतरे पर बैठे थे। तभी दूसरे समुदाय के युवक वहां पहुंचे और अचानक हमला कर दिया। दोनों युवकों को चोटें आईं और उन्हें उपचार के लिए डूंगरपुर अस्पताल ले जाया गया।
हमले की खबर फैलते ही हिंदू संगठनों के लोग बड़ी संख्या में बस्ती में एकत्र हो गए। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष प्रकाश भट्ट और बंशीलाल कटारा ने घटना का विरोध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। विरोध के बीच ही दूसरे समुदाय के लोग भी जमा हो गए। इसी दौरान कुछ युवकों ने भाजपा और विहिप पदाधिकारियों पर हमला करने का प्रयास किया, जिससे माहौल और बिगड़ गया।

हमले के बाद तनावपूर्ण हालात को देखते हुए बस्ती में भारी पुलिस बत तैनात किया गया।
कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस लाइन से सशस्त्र बल बुलाकर इलाके में तैनात किया गया। कोतवाली थाना पुलिस ने दो युवकों को डिटेन कर लिया है, जबकि अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है। देर रात कलेक्टर और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया। अधिकारियों ने हालात का जायजा लेकर शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस बल ने पातेला बस्ती और आसपास के इलाके में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से अपील की कि वे बेवजह घरों से बाहर न निकलें।
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि दो हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है और एक अन्य को भी जल्द ही डिटेन कर लिया जाएगा।