अनूप कुमार यादव | कुशीनगर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ये आयुष की फाइल फोटो है, जिसकी पेड़ गिरने से मौत हो गई।
कुशीनगर जिले में तेज आंधी और बारिश के कारण पेड़ गिरने से 15 साल के आयुष की मौत हो गई। यह घटना तमकुहीराज थाना क्षेत्र के समाही बुजुर्ग मठिया में हुई। आयुष अपने परिजनों के साथ गिरे हुए पेड़ को काट रहा था, तभी पास खड़ा एक और पेड़ उन पर गिर गया।
इस हादसे में आयुष पेड़ के नीचे दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना में मन्नू यादव, पुष्पा देवी और निशा भी घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक आयुष अपने दो भाइयों में सबसे बड़ा था और कक्षा 9 का छात्र था। उसके पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं। जिले में शनिवार से शुरू हुई तेज बारिश और हवा के कारण अलग-अलग वन रेंज में सैकड़ों पेड़ गिरने की सूचना है। कई स्थानों पर स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर भी पेड़ गिरने से खराब मौसम के बीच यातायात प्रभावित हुआ है।
दोपहर ढाई बजे के बाद मौसम में थोड़ी नरमी आने पर विभाग और स्थानीय लोगों द्वारा मुख्य मार्गों से पेड़ों को हटाने का काम शुरू किया गया। पेड़ों के गिरने से तमकुही रेंज में नेशनल हाईवे 28 पर जाम लग गया, वहीं कुशीनगर महापरिनिर्वाण मंदिर के पास भी आवागमन बाधित रहा। पडरौना-दुदही मार्ग, पडरौना-नेबुआ नौरंगिया मार्ग सहित कई अन्य स्टेट हाईवे और लिंक रोड पर भी पेड़ गिरने से यातायात प्रभावित हुआ।