Kaithal 21-year-old youth Body found in drain, Kakrala Village Death | कैथल में ड्रेन में मिला 21 वर्षीय युवक का शव: दो दिन पहले गया था भैंस चराने, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई – Kaithal News

Actionpunjab
2 Min Read


कैथल के गांव ककराला में करीब 21 वर्षीय युवक का शव ड्रेन में पाया गया। युवक दो दिन पहले पशुओं को चराने के लिए बाहर गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने गांव के ही किसी व्यक्ति पर हत्या कर शव को ड्रेन में फेंकने का आरोप लगाया है।

.

गुमशुदा का केस दर्ज था

इस संबंध में सीवन थाना में युवक की गुमशुदगी का का केस दर्ज करवाया गया था, लेकिन अब युवक का शव ड्रेन में पाया गया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अस्पताल पहुंचे युवक के परिजन

अस्पताल पहुंचे युवक के परिजन

ड्रेन पर गया था भैंस चराने

अस्पताल पहुंचे युवक के चाचा जोगिंद्र सिंह ने बताया कि उसका भतीजा जगदीप रोजाना की तरह 2 अक्टूबर को भी सुबह अपनी भैंसों को लेकर चराने के लिए ड्रेन पर गया था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। पहले उन्हें लगा कि लड़का लापता हो गया है, लेकिन आज जब उसका शव ड्रेन में पाया गया तो उन्हें शक है कि उसकी हत्या करने के बाद उसे ड्रेन में फेंका गया है।

अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सुबह गांव के लोग ड्रेन पर अपने पशुओं को चने के लिए गए हुए थे। उन्होंने ही शव को देखा और परिजनों व पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि लड़का अभी अविवाहित था।

परिजनों के बयान दर्ज किए

सीवन थाना एसएचओ सुनीता ने बताया कि पुलिस ने दो दिन पहले मामले में गुमशुदगी का केस दर्ज किया था। फिलहाल परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। मामले की आगामी जांच की जा रही है। जांच के आधार पर जो तथ्य सामने आएंगे, उनके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *