Mahendergarh narnaul ram bilas sharma meets manohar lal | Haryana News | रामबिलास शर्मा ने की केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल खट्‌टर से मुलाकात: दिल्ली में मिले; भाजपा संगठनात्मक गतिविधियों, विकास के मुद्दों पर हुई चर्चा – Narnaul News

Actionpunjab
2 Min Read



केंद्रीय मंत्री मनोहरलाल से मुलाकात करते हुए पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा।

हरियाणा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने शनिवार को केंद्रीय शहरी विकास एवं बिजली मंत्री मनोहर लाल से उनके दिल्ली आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच भाजपा संगठनात्मक गतिविधियों और

.

प्रो. शर्मा ने केंद्रीय मंत्री को महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान आरंभ की गई योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया। उन्होंने जिले में इन्फ्रास्ट्रक्चर, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार से जुड़ी प्रमुख परियोजनाओं पर विचार-विमर्श किया और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप इन कार्यों को शीघ्र पूरा कराने का अनुरोध किया।

महेंद्रगढ़ के विकास कार्यों की जानकारी ली

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने महेंद्रगढ़ में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी लेकर कहा कि क्षेत्र के हित में उठाए गए प्रत्येक मुद्दे पर सकारात्मक और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश देने का आश्वासन दिया ताकि परियोजनाएं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण की जा सकें।

प्रो. शर्मा ने कहा कि जब मनोहर लाल हरियाणा के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने 143 करोड़ रुपए की लागत से नहर की मरम्मत का कार्य करवाया था, जिससे दक्षिणी हरियाणा की भूमि को सिंचाई जल की उपलब्धता बढ़ी, भूजल स्तर में सुधार हुआ और किसानों को अत्यधिक लाभ मिला।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *