गैंगस्टर गुरविंदर सिंह निहंग जो कार्तिक बग्गन की हत्या में शामिल आरोपी है, जिसने पुलिस से बचने अपनी वेशभूषा बदली और बाल कटवा दिए।
पंजाब के लुधियाना में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या के मामले में AGTF (एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स) ने मुठभेड़ में एक निहंग गुरविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। निहंग ने पुलिस टीम पर फायरिंग की तो जवाबी कार्रवाई में उसकी टांग पर पुलिस ने
.
गुरविंदर को पहले जगराओं सिविल अस्पताल दाखिल करवाया फिर देर रात लुधियाना के सिविल अस्पताल में लाया गया। एनकाउंटर दौरान खुलासा हुआ कि जब पुलिस ने उसे दबोचा तो वह एक अलग वेशभूषा में था।

गोली लगने के बाद लुधियाना के सिविल अस्पताल में दाखिल गुरविंदर सिंह निहंग।
पुलिस से बचने के लिए कटवाए केस
कार्तिक की हत्या के बाद उसने पुलिस से बचने के लिए अपने केस (बाल) कटवा दिए थे। वह सिधवां बेट में अपने दूर के रिश्तेदार के पास रह रहा था। ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से निहंग गुरविंदर सिंह को पुलिस टीम ने दबोचा। पुलिस उसके रिश्तेदारों से भी पूछताछ करेगी। गुरविंदर को जब अस्पताल से डिसचार्ज किया जाएगा तो थाना दरेसी की पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करेगी। रिमांड दौरान कई अहम खुलासे भी होंगे।
कार्तिक बग्गन हत्या केस में 4 लोगों की गिरफ्तारी
निहंग गुरविंदर को डोनी बल्ल और मुन्न घनश्यामपुरिया का करीबी बताया जा रहा है। मामले में पुलिस पहले ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कार्तिक बग्गन की हत्या के केस में अभी तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। 1 को लुधियाना से और 2 आरोपियों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया था। अब गुरविंदर को सिधवां बेट के इलाके से मुठभेड़ दौरान पुलिस ने काबू किया है।

गुरविंदर की टांग पर लगी गोली।
पुलिस का कहना है कि जब टीम आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में उसे टांग में 2 गोली लगी है। आरोपी करीब डेढ़ माह से हत्या के आरोप में फरार चल रहा था।
मुठभेड़ के बारे में SHO ने क्या बताया…
- कंट्रोल रूम से फोन पर मिली जानकारी: सिधवां बेट थाना के SHO हीरा सिंह था ने बताया कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की हत्या के आरोपी निहंग गुरप्रीत की तलाश में सदरपुरा वाले कुएं के पास नाकाबंदी की गई थी। AGTF इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह की टीम ने जब उसे रोकना की कोशिश की।
- आरोपी ने चला दी गोली: पुलिस ने जैसे ही आरोपी को रोकना चाहा तो उसने टीम पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने जब फायर किया तो आरोपी गुरप्रीत की टांग पर 2 गोलियां लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत 112 एम्बुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल जगराओं में भर्ती कराया।
- पुलिस की गाड़ी पर हमला, शीशे पर लगी गोली: SHO ने कहा कि इंस्पेक्टर बिक्रमजीत सिंह का बयान दर्ज किया जाएगा। जो भी कार्रवाई होगी वह की जाएगी। एनकाउंटर में आरोपी ने पुलिस की गाड़ी पर गोली चलाई थी। इसमें गाड़ी के शीशे पर गोली लगी थी। आरोपी पर कितने मामले दर्ज है, यह पता किया जा रहा है।
- 2 पिस्टल हुई बरामद: SHO ने बताया कि, आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आया था। पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल, पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपी का पहले भी आपराधिक इतिहास रहा है।
- विदेश में बैठे आकाओं के निर्देश पर की थी हत्या: SHO हीरा सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है, आरोपी गुरप्रीत का आपराधिक इतिहास रहा है। उसे जनवरी 2025 में एसएएस नगर में 2 अवैध विदेशी निर्मित पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया था। गुरप्रीत को विदेश में बैठे उसके आकाओं ने पंजाब में हत्याएं करने का निर्देश दिया था, लेकिन समय रहते बदमाश को पकड़ लिया गया।
अब सिलसिलेवार पढ़िए क्या था मामला…
23 अगस्त को हुई थी कार्तिक की हत्या
गुरप्रीत निहंग के दो साथियों को 18 दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन हत्यारों ने इन्फ्लुएंसर कार्तिक बग्गन की 23 अगस्त को गोलियां मारकर हत्या की थी। इन दो हत्यारों को पुलिस ने महाराष्ट्र के हजूर साहिब नांदेड़ से गिरफ्तार किया था। हत्यारों के बाकी 5 साथी अभी फरार है।
10 अगस्त को हत्यारों के साथ कार्तिक बग्गन का बाइक पार्किंग को लेकर आरोपी सेम के साथ झगड़ा हुआ था। इसके बाद सोशल मीडिया पर भी इनकी रंजिश चल रही थी। उसी रंजिश में आरोपियों ने गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी थी। हत्यारों को CIA-1 और स्पेशल सेल की टीम ने पकड़ा था।
सोशल मीडिया पर ली थी जिम्मेदारी
सत श्री अकाल मेरे सारे भाइयों को आज जो लुधियाना (बस्ती जोधेवाल) कार्तिक बग्गन का कत्ल हुआ है। इसकी जिम्मेदारी मैं डोनी बल्ल मोहब्बत रंधावा, अमर खबे प्रभ दासवाल और कौशल चौधरी लेते हैं। यह हमारे खास भाइयों के साथ खार खाता (रंजिश रखता) था और फोन पर गालियां देता था। बाकी जो भी हमारे भाइयों के साथ उलटा चलेगा, वह भूल जाए कि दुनिया में है।
उसका अंजाम मौत ही है। बाकी ओर भी जो हमारे ग्रुप या हमारे भाइयों के बारे किसी भी कंट्री में बैठकर गलत बोलेगा, उन्हें जल्दी ही रिजल्ट दिया जाएगा। वाहेगुरु जी मेहर करें। (दैनिक भास्कर इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता, यह सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट है)।
सीसीटीवी में कार्तिक के पीछा जाते दिखे थे हत्यारे
हत्यारों की सीसीटीवी जब पुलिस के हाथ लगी तो उसके बाद पुलिस ने बदमाशों को ट्रेप करना शुरू किया। हत्यारे कार्तिक का पीछा करते हुए भी नजर आ रहे थे। कार्तिक की पुरानी रंजिश के कारण इन हत्यारों ने हत्या की है। उसके शरीर पर 4 गोलियां लगी थी। ये गैंगस्टर उसे सोशल मीडिया पर भी धमकियां देते थे। कार्तिक अपने परिवार का इकलौता बेटा था।