The last rites of an unclaimed man found eight days ago were performed. | बांसवाड़ा में हाईवे पर लावारिश मिली बॉडी का अंतिम-संस्कार किया: 8 दिन बाद भी नहीं हो सकी थी शिनाख्त – Banswara News

Actionpunjab
2 Min Read



मृतक को अंतिम संस्कार के लिए ले जाते हुए युवा।

जिले के जयपुर मार्ग पर 8 दिनों पहले मिले अज्ञात युवक का की शिनाख्त नहीं होने से आज बांसवाड़ा की स्वयं सेवी संस्था ने उसका अंतिम संस्कार किया। एएसआई राकेश कुमार ने बताया कि 27 सितंबर की रात को जयपुर मार्ग पर सेनावासा के पास घायल अवस्था में व्यक्ति पड़ा

.

एम्बुलेंस की मदद से रात साढ़े 9 बजे करीब उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। शव को मॉर्च्युरी में रखवाया था

मृतक की उम्र 50 वर्ष के करीब थी

एएसआई राकेश ने बताया की मृतक की उम्र 50 के करीब हो सकती हैं। 27 सितंबर को रात्रि में इलाज के दौरान उसकी मौत के बाद से उसकी शिनाख्तगी के प्रयास किए जा रहे थे। सोशल मीडिया ग्रुपों में मृतक के फ़ोटो वीडियो बनाकर पहचान के प्रयास किए थे। लेकिन मृतक की कोई जानकारी पहचान नहीं मिल पाई।

स्वयं सेवी संस्था ने किया अंतिम संस्कार

रविवार दोपहर में अज्ञात शव का पोस्टमॉर्टम करवा शहर की स्वयं सेवी संस्था वागड़ बने वृदांवन के सनातन संस्कार की प्रकल्प टीम ने खांदु कॉलोनी स्थित श्मशान घाट पर विधिवत अंतिम संस्कार किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *