जयपुर के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल में रविवार देर रात अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ट्रॉमा सेंटर के ICU में अचानक आग लगने से अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। आग लगते ही धुआं पूरे वार्ड में फैल गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों में भगदड़ मच गई।
.
स्टाफ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी मरीजों को बेड सहित बाहर सड़क पर शिफ्ट किया। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया गया। रात देर तक फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी रही।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन पूरे परिसर में डर और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।