The special train arrived in Jhansi eight hours late. | झांसी में आठ घंटे तक देरी से पहुंचीं स्पेशल ट्रेन: यात्रियों ने शिकायत कर कहा-मेरी कनेक्टिंग ट्रेन भी छूट गई, टिकट का पैसा भी गया – Jhansi News

Actionpunjab
2 Min Read



झांसी रेल मंडल समेत देश के अलग-अलग डिवीजन में रेलवे के विकास कार्य चल रहे हैं। ऐसे में ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। इसी के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने की घोषणा कर दी। लेकिन, अब जो ट्रेंन लेट आ रही हैं, उनके यात्रियों को दोहरी मुस

.

बता दें कि नवरात्र के बाद से ट्रेनों में भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। ऐसे में यात्रियों को जिन ट्रेनों में टिकट मिल पा रहा है, वह उसी में सफर कर रहे हैं। ऐसे में रेलवे ने भी यात्री सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। लेकिन, ये स्पेशल ट्रेनें यात्रियों के लिए मुसीबत बन रही हैं। रविवार को भी यही स्थिति देखने को मिली। यहां यात्रियों ने रेलवे के पास शिकायतों की झड़ी लगा दी है। कई यात्रियों का कहना है कि उन्हें गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर से स्पेशल ट्रेनों के जरिये झांसी पहुंचना था। झांसी से ही कुछ देर बाद उनकी कनेक्टिंग ट्रेन थी, लेकिन जब स्पेशल ट्रेन 8 घंटे की देरी से पहुंच रही है तो उनकी दूसरी ट्रेन छूट गई है। वहीं, इसको लेकर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कई मंडलों इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क चल रहा रहा है। ऐसे में ट्रेनों को रेग्युलट कर चलाया जा रहा है। आगामी दिनों में ट्रेनों की समयपालनता ठीक हो जाएगी।

ये रही ट्रेनों की स्थिति

रविवार को झांसी पहुंचने वाली गोमती नगर-बैंगलुरू स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 9 घंटे की देरी से झांसी पहुंची। गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से झांसी पहुंची। बलिया-उंधना एक्सप्रेस ट्रेन 4 घंटे की देरी से पहुंची। वहीं,गाज़ीपुर सिटी-पुणे एक्सप्रेस 4 घंटे देरी से झांसी पहुंची। इसके अलावा अन्य स्पेशल ट्रेनों की भी यही स्थिति है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *