An FIR has been filed against Sumaiya Rana in Lucknow. | लखनऊ में सुमैया राणा पर FIR दर्ज: I Love Mohammad को लेकर भड़काऊ पोस्ट का आरोप, सुमैया बोली-सरकार एकतरफा कार्रवाई कर रही है – Lucknow News

Actionpunjab
2 Min Read


लखनऊ में शायर मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा पर मुकदमा दर्ज। आई लव मोहम्मद के मामले को लेकर कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ। सुमैया राणा ने वीडियो जारी करके मुकदमे की बात साझा किया। सुमैया राणा के द्वारा सोशल मीडिया पर आई लव मोहम्मद को लेकर भड़क

.

सुमैया राणा पर दर्ज हुआ है मुकदमा

सुमैया राणा पर दर्ज हुआ है मुकदमा

पुलिस कार्रवाई को एक तरफा बताया

सुमैया ने कहा कि हमें सूत्रों के हवाले से पता चला है कि मेरे ऊपर कैसरबाग कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान का आरोप लगा है। हमें बहुत अफसोस होता है जब सरकार एक तरफा कार्रवाई करती है । हमने तो हंसकर गोली खाने की बात कही थी। किसी को मारने की बात नहीं कही थी ‘गोली मारो’ वाला बयान देने वाले लोगों को तो मंत्री पद दिया जा रहा है। बड़े-बड़े पदों पर बैठाया जा रहा है। विपक्ष में रहते हुए अगर हम यह कहे की गोली खाने के लिए तैयार हैं तो एक महिला पर मुकदमा दर्ज हो जाता है। इससे ज्यादा सरकार का नाकाम काम कोई नहीं हो सकता।

20 सितंबर को विधान भवन के सामने सुमैया ने किया था प्रदर्शन

20 सितंबर को विधान भवन के सामने सुमैया ने किया था प्रदर्शन

न्यायपालिका पर विश्वास जताया

सुमैया राणा ने कहा कि हमें न्यायपालिका पर पूरा विश्वास है पुलिस ने अपना काम कर दिया है अब न्यायपालिका अपना काम करेगी। 20 सितंबर को सुमैया राणा ने हाथों में आई लव मोहम्मद की तख्ती लेकर विधान भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया था। कानपुर की घटना पर नाराजगी जताते हुए सुमैया राणा ने पुलिस कार्रवाई पर टिप्पणी किया था और उसे एक तरफ बताया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *