गुरुग्राम में दुर्घटनाग्रस्त युवक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है।
गुरुग्राम जिले में बिलासपुर के पास हाईवे पर हादसे में जख्मी युवक की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है। दोनों दिल्ली के सुल्तानपुरी से स्कूटी पर राजस्थान के खाटू श्यामजी जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर एक वाहन की टक्कर से दोनों युवक जख्मी हो गए
.
मृतक युवक की पहचान उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुरी सी-ब्लॉक निवासी जीशान के रूप में हुई है। जीशान के पिता सराफत अली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 29 सितंबर को उसका बेटा जीशान अपने दोस्त आकाश के साथ स्कूटी पर सवार होकर दिल्ली से खाटू श्याम जा रहा था।
पंचगांव के पास हुआ हादसा
गुरुग्राम के पंचगांव चौक के पास दिल्ली-जयपुर हाईवे पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इस हादसे में जीशान और आकाश घायल होने पर दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जीशान की हालत गंभीर होने के कारण सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस वाहन की तलाश कर रही
जांच अधिकारी सुरेश ने बताया कि मृतक युवक के पिता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करके छानबीन की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखकर स्कूटी को टक्कर मारने वाले वाहन की पहचान करके चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।