Miscreants attacked a pregnant woman and her family. | बदमाशों ने प्रेग्नेंट महिला और परिवार किया हमला: गर्भस्थ शिशु व पीड़िता की मौत; 21 माह बाद पकड़ा आरोपी, पूछताछ जारी – Barmer News

Actionpunjab
3 Min Read



बालोतरा जिले की सिणधरी पुलिस ने मर्डर के मुख्य आरोपी को 21 माह बाद गिरफ्तार किया है। वांटेड 15 हजार रुपए का इनामी है। बदमाशों ने प्रेग्नेंट महिला के साथ मारपीट करने से मिसकेरेज हो गया। फिर इलाज के दौरान महिला की भी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पू

.

दरअसल, पीड़िता ने 11 जनवरी 2024 को सिणधरी थाने में एक रिपोर्ट दी थी। जिसमें बताया- 9 जनवरी को मैं, मेरा पति एवं मेरा देवर तीनों अपने ससुर से मिलने गए हुए थे। उस समय मेरे घर पर कोई नहीं था। भैरनाथ, पुत्र पूनमनाथ, दीपनाथ पुत्र पूनमनाथ, देवी पत्नी भैरनाथ, रूपाराम सभी निवासी सिणधरी और अन्य दो व्यक्ति आपस में एकराय होकर घर में जबरदस्ती घुसकर तोड़फोड़ की। जब हम रात करीब 10 बजे पहुंचे तो वे सभी तोड़फोड़ कर रहे थे। हमें देखकर वे और अधिक उत्तेजित हो गए। तब सभी बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया।

मारपीट से प्रेग्नेंट पीड़िता का मिसकेरेज (गर्भपात)

महिला प्रेग्नेंट होने के कारण बदमाशों ने पेट, पेडू एवं अन्य अंगों पर गंभीर मारपीट की, इससे पीड़िता का मिसकेरेज (गर्भपात) हो गया है। गर्भस्थ शिशु की मौत हुई है। पीड़िता की तबीयत अत्यंत गंभीर हो गई। महिला के पति और देवर के साथ भी मारपीट की है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

इलाज के दौरान महिला की मौत

पीड़िता की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी दीपनाथ पुलिस गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था। इस दौरान आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। फरारी के दौरान दीपनाथ सायला, बागोड़ा, भीनमाल एवं अन्य आसपास के ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग कृषि कुओं पर ठिकानें बदल-बदलकर रहा। बार-बार अपने ठिकानें बदलने कर पुलिस को गुमराह कर सकें।

21 माह बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे

एसपी रमेश ने बताया- पुलिस टीम ने तकनीकी और पारंपरिक पुलिसिंग के साथ-साथ सूचना इकट्ठी कर आरोपी के संभावित ठिकानों की गहन निगरानी की। करीब 21 माह से फरार चल रहा था। एसपी ने 15 हजार रुपए का इनान घोषित किया। पुलिस ने आरोपी की एक्टिविटी की जानकारी लेते हुए घेराबंदी की आरोपी दीपनाथ पुत्र पूनमनाथ निवासी सिणधरी चौसीरा, सिणधरी बालोतरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी घटना को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *