पंचकूला में चोरी के बाद बिखरा सामान।
पंचकूला में एमडीसी सेक्टर-5 में रहने वाले डॉक्टर और आर्मी कैंट एरिया में रहने वाले कर्नल के घर चोरी हो गई। चोर दोनों घरों से कैश और सोने-चांदी के जेवर ले गए। पुलिस ने दोनों की शिकायत पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। पचंकूला सेक्टर-5 में रहने वाले डा.
.
बेटा कोचिंग से लेने गए थे कर्नल
आर्मी कैंट एरिया में रहने वाले कर्नल अर्पित गोयल ने बताया कि मैं मूल रूप से उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद का रहने वाला हूं। वर्तमान में आर्मी कैंट के पीरू सिंह इनक्लेव में रहता हूं। 6 अक्टूबर की शाम बेटे को लेने पत्नी के साथ कोचिंग गया था। जब वापस लौटा तो विंडो एसी हटा हुआ मिला। कमरे में जाकर देखा तो वहां पर अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी से 33 हजार रुपए कैश, सोने की चेन और सोने की अंगूठी गायब थी।
चल रही है जांच : ASI सतपाल
चंडीमंदिर थाना के जांच अधिकारी ASI सतपाल ने बताया कि आर्मी अफसर अर्पित गोयल की शिकायत पर जांच चल रही है। जल्द ही चोरी की वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा। आसपास के एरिया में CCTV चैक किए जा रहे हैं।