बागरा थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से परिजनों में आक्रोश है। घटना को पांच महीने बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। इसी को लेकर पीड़िता के परिजन पिछले 10 दिन से जिला मुख्य
.
बुधवार को परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि पुलिस ने अब तक गंभीर अपराध के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे पीड़िता को न्याय नहीं मिल पा रहा है।
धरने में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यदि दो दिन में आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे।
परिजनों का कहना है कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस की लापरवाही के कारण जांच लंबित पड़ी है। कई बार पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।

बागरा थाने का फाइल फोटो।
यह था पूरा मामला पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि गांव के एक गली में पड़ोस में रहने वाला एक सरकारी टीचर नाबालिग बेटी को अपने घर रोटी-बनाने का बहाना बनाकर घर ले जाता और 4 महीने से रेप करता रहा। पीड़िता के द्वारा विरोध करने पर डराता और धमकाता था।
घर में घुसकर की रेप की कोशिश 18 जून की रात करीब 9 बजे पीड़िता अपने घर में बैठी थी। इस दौरान आरोपी पीड़िता के घर पहुंचा और छेड़छाड़ करते हुए रेप की कोशिश करने लगा। पीड़िता ने विरोध किया उसका हाथ मरोड़ दिया। इससे पीड़िता चिल्लाई तो परिजन दौड़ कर पहुंचे। परिजनों ने आरोपी टीचर को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी मौके से भाग गया।
पुलिस पर मिलीभगत का आरोप पीड़िता के पिता ने बताया कि पुलिस में 19 जून को मामला दर्ज कराया गया। लेकिन पुलिस ने डेढ़ महीने बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। परिजनों ने पुलिस पर आरोपी से मिलीभगत का आरोप लगाया है।