Dhanashree said – I was cheated after 2 months of marriage, YUZVENDRA CHAHAL DENY AND SAID- THEIR HOUSE IS RUNNING ON MY NAME | धनश्री बोलीं- शादी के 2 महीने बाद किया गया चीट: युजवेंद्र चहल ने चुप्पी तोड़कर कहा- आज भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है, चीट करता तो इतना लंबा रिलेशन होता क्या

Actionpunjab
3 Min Read


29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

युजवेंद्र चहल की पूर्व पत्नी इन्फ्लूएंसर धनश्री वर्मा इन दिनों रियलिटी शो राइज एंड फॉल का हिस्सा हैं। हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि शादी के महज 2 महीने बाद ही क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने उन्हें धोखा दिया था। लंबी चुप्पी के बाद अब चहल ने इस पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने साफ कहा है कि धनश्री का ये दावा बेबुनियाद है।

हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘मैं एक स्पोर्ट्स पर्सन हूं और मैं धोखा नहीं देता। अगर कोई दो महीने में ही चीट करता तो इतना लंबा रिलेशनशिप चलता क्या। मेरे लिए ये चैप्टर खत्म हो चुका है, डन एंड डस्टेड। मैं अपनी जिंदगी के साथ आगे बढ़ चुका हूं और हर किसी को यही करना चाहिए।’

आगे क्रिकेटर ने कहा, ‘हमारी शादी साढ़े 4 साल थी। अगर दो महीने में चीट किया होता तो कौन कंटीन्यू करता। मैं पहले भी बोल चुका हूं कि मैं पास्ट से निकल चुका हूं। लेकिन कुछ लोग अब भी वहीं अटके हैं। अभी भी कई लोग उस चीज को पकड़े हुए हैं। अभी भी उनका घर मेरे नाम से चल रहा है तो वो ऐसा करना जारी रख सकते हैं। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता न ये मेरी दिक्कत है। मेरी भी फीलिंग्स हैं, मैं आखिरी बार अपनी जिंदगी के इस चैप्टर पर बात कर रहा हूं।’

बात खत्म करते हुए युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘मैं इस चैप्टर को भुला चुका हूं। कोई कुछ भी कह देता है और सोशल मीडिया पर चल जाता है। 100 बातें चलती हैं, लेकिन सच सिर्फ एक है, जो लोग मायने रखते हैं, वो ये जानते हैं। मेरे लिए ये चैप्टर बंद हो चुका है। मैं इस पर दोबारा बात नहीं करना चाहता, मैं अपनी जिंदगी और अपने खेल पर ध्यान दे रहा हूं।’

बता दें कि रियलिटी शो राइज एंड फॉल के एक एपिसोड में धनश्री वर्मा को एक्ट्रेस कुब्रा सैत से ये कहते सुना गया था कि शादी के दूसरे महीने ही उन्होंने युजवेंद्र चहल को चीट करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया था।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा से शादी की दिसंबर 2020 में हुई। 2 साल बाद जून 2022 में दोनों अलग हो गए और मार्च 2025 में दोनों का तलाक हुआ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *