Bharat Taxi the first government cab like OLA UBER launching Delhi | OLA-UBER जैसी पहली सरकारी कैब ‘भारत टैक्सी’ की शुरुआत: हर राइड की 100% कमाई ड्राइवर को मिलेगी, कमीशन खत्म; दिल्ली में पायलट प्रोजेक्ट नवंबर से

Actionpunjab
4 Min Read


नई दिल्ली3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारत टैक्सी पहला राष्ट्रीय सहकारी राइड हेलिंग प्लेटफार्म है, जिसे सहकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन ने तैयार किया है। - Dainik Bhaskar

भारत टैक्सी पहला राष्ट्रीय सहकारी राइड हेलिंग प्लेटफार्म है, जिसे सहकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन ने तैयार किया है।

देश में पहली सहकारी टैक्सी सेवा दिसंबर से शुरू हो रही है। इसे ‘भारत टैक्सी’ नाम दिया है। 650 ड्राइवरों के साथ इसका पायलट प्रोजेक्ट सबसे पहले नवंबर में दिल्ली से शुरू होगा।

इसके बाद अगले महीने से देश के बाकी राज्यों में इसका विस्तार होगा। तब तक इससे 5 हजार ड्राइवर और महिला ‘सारथी’ इससे जुड़ जाएंगी।

अभी ओला-उबर जैसी निजी कंपनियां टैक्सी सर्विस दे रही हैं, लेकिन कई बार इनमें सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं। इसलिए केंद्र सरकार खुद की निगरानी वाली टैक्सी सर्विस ला रही है।

भारत टैक्सी पहला राष्ट्रीय सहकारी राइड हेलिंग प्लेटफार्म है, जिसे सहकारिता मंत्रालय और राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस डिवीजन ने तैयार किया है। इसमें ड्राइवर भी सह-मालिक होंगे। इसके लिए सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लिमिटेड के साथ बीते दिनों एमओयू हो चुका है।

भारत टैक्सी सर्विस से 5 हजार महिला ड्राइवर्स जोड़ी जाएंगी।

भारत टैक्सी सर्विस से 5 हजार महिला ड्राइवर्स जोड़ी जाएंगी।

भारत टैक्सी क्या है, इसे कौन चलाएगा?

  • यह सदस्यता आधारित मॉडल है, जिसे सहकार टैक्सी कोऑपरेटिव लि. चलाएगा। इसकी स्थापना जून में ₹300 करोड़ की पूंजी के साथ हुई है।
  • एप आधारित यह सेवा डिजिटल इंडिया का हिस्सा है। इसकी एक संचालन परिषद होगी, जिसमें अमूल के एमडी जयेन मेहता चेयरमैन और एनसीडीसी के उप प्रबंधक निदेशक रोहित गुप्ता वाइस चेयरमैन हैं।
  • इसके अलावा, 8 अन्य सदस्य भी हैं, जो देश की विभिन्न सहकारी समितियों से जुड़े हैं। इस बोर्ड की पहली बैठक 16 अक्टूबर को हो चुकी है।
ओला-उबर से कितनी अलग और फायदेमंद होगी भारत टैक्सी?
पहलू ओला-उबर भारत टैक्सी
मालिकाना हक निजी कॉर्पोरेट सहकारी सोसाइटी, ड्राइवर सह-मालिक
कमीशन 20-25% प्रति राइड 0% कमीशन, सदस्यता शुल्क
प्राइसिंग डायनामिक, पीक में महंगा स्थिर, पारदर्शी दरें
इंसेंटिव कंपनी टारगेट आधारित सहकारी बोनस, लाभांश
सुरक्षा एप फीचर्स पुलिस थानों से इंटीग्रेशन, डिस्ट्रेस बटन
विस्तार बाजार आधारित सहकारी ग्रामीण फोकस
नोट: प्रति किलोमीटर का चार्ज कितना होगा, यह फिलहाल तय किया जा रहा है।

महिला सारथी की क्या भूमिका रहेगी? यानी महिला ड्राइवर्स। पहले चरण में 100 महिलाएं जुड़ेंगी। 2030 तक इनकी संख्या 15 हजार करेंगे। 15 नवंबर से मुफ्त प्रशिक्षण, विशेष बीमा मिलेगा।

इसकी सर्विस कैसे ले सकेंगे? भारत टैक्सी का एप ओला-उबर जैसा होगा, जो नवंबर में एप स्टोर्स से डाउनलोड कर सकेंगे। एप हिंदी, गुजराती, मराठी और अंग्रेजी में होगा।

ड्राइवरों को क्या फायदा होगा? हर राइड की 100% कमाई ड्राइवर को मिलेगी। उसे सिर्फ दैनिक, साप्ताहिक या मासिक शुल्क देना होगा, जो कि बहुत ही सामान्य रहेगा।

2030 तक कैसे आगे बढ़ेगी यह सेवा?

  • दिसंबर से मार्च 2026 तक राजकोट, मुंबई, पुणे में सर्विस। ड्राइवर 5 हजार होंगे। मल्टी स्टेट ऑपरेशन।
  • अप्रैल से दिसंबर के बीच लखनऊ, भोपाल, जयपुर में शुरुआत। ड्राइवर 15 हजार और 10 हजार गाड़ियां।
  • 2027-28 में 20 शहरों में 50 हजार ड्राइवर्स के साथ पैन इंडिया सर्विस। इसे फास्टैग से जोड़ेंगे।
  • 2028-2030 के बीच जिला मुख्यालयों, गांवों में एक लाख ड्राइवर्स के साथ सेवा शुरू होगी।

…………………………..

यह खबर भी पढ़ें…

सीनियर सिटिजन के लिए BSNL का सस्ता प्लान लॉन्च: ₹1812 में एक साल वैलिडिटी, अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के साथ 2GB डेली डेटा मिलेगा

सरकारी कंपनी BSNL ने सीनियर सिटिजन के लिए सस्ता एनुअल प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में 1812 रुपए में एक साल की वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 2GB इंटरनेट डेटा मिलेगा। ये प्लान 60 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए है। इस प्लान में कंपनी की ओर से फ्री सिम कार्ड भी दिया जाएगा। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *