जालंधर के लम्मा पिंड चौक में रबर फैक्टरी के टायर गोदाम में लगी आग।
पंजाब के जालंधर के लम्मा पिंड चौक में माता के मंदिर के पास रबर फैक्ट्री के गोदाम में आग लग गई। गोदाम खुले प्लाट में है। आग की लपटें 20 से 25 फीट ऊपर तक उठ रही हैं। लोगों की सूचना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग को बुझाने का प
.
मौके पर लोगों ने बताया कि रात पौने 9 बजे के करीब उन्होंने धुआं उठाता हुआ देखा। रबर जलने के तेज बदबू आ रही थी। देखते ही देखते आग की ऊंची लपटें उठने लगी। अभी आग लगने की कारणों का पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर रबर फैक्ट्री के टायर रखे हुए थे। लाखों रुपए के टायर जलने का अंदेशा है।

लम्मा पिंड चौक में माता रानी के मंदिर के पास टायर गोदाम में लगी आग।
आधे घंटे से फायर ब्रिगेड आग बुझाने में जुटी टायरों को लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड जालंधर की 3 से 4 गाड़ियां जुटी हुई हैं। आधे घंटे से आग को बुझाने के लिए पानी की बौछार की जा रही है। अभी फैक्ट्री मालिकों ने नुकसान का कोई आकलन नहीं बताया है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

जालंधर के लम्मा पिंड चौक में माता रानी के मंदिर के पास टायर गोदाम में लगी आग।
आग लगने के अलग-अलग कारण बता रहे लोग आग लगने के कारणों को लेकर अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। मौके पर मौजूद कुछ लोगों का कहना है कि छठ पूजा के अवसर पर चलाए गए पटाखे की चिंगारी से आग लगी। वहीं, मार्केट प्रधान सुरिंदर सिंह कैरों ने बताया कि बिजली की हाई टेंशन तारों में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी है।
शार्ट सर्किट के कारण लगी है आग मार्केट एसोसिएशन के सुरिंदर सिंह कैरों ने बताया कि यहां टायरों का गोदाम है। यहां पुराने टायर और ट्यूब रखे जाते हैं। मार्केट में इनकी दुकान है। मालिक पुराने टायर बेचने और खरीदने का काम करते हैं। यहां बहुत भयंकर आग लगी है। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां लगी हैं।

मार्केट एसोसिएशन के सदस्य सुरिंदर सिंह जानकारी देते हुए।
अभी आग बुझने का नाम नहीं ले रही है। बिजली के शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है। तारों में स्पार्किंग हुई थी। चिंगारियां गिरने के कारण आग लगी है। गोदाम में लगभग 25 लाख रुपए का सामान था जो जल गया है।
तीन गाड़ियां और एक टैंकर रेस्क्यू में लगा- फैक्ट्री फायर कर्मी अवनीश
तीन गाड़ियां एक टैंकर आग बुझाने में लगा, पीछे पेंट की फैक्ट्री फायर कर्मी अवनीश ने बताया कि वह इससे पहले रस्ता मोहल्ला में आग बुझाने के लिए गए थे। वहां पर कॉल आई कि लम्मा पिंड में आग लग गई है। इसके तुरंत बाद वह यहां पहुंच गए। इस वक्त उनकी तीन गाड़ियां और एक टैंकर रेस्क्यू में लगा है।

फायर कर्मी अवनीश जानकारी देते हुए।
आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। हम तीन मोर्चों पर आग बुझाने के लिए डटे हैं। आग लगे गोदाम के पीछे पेंट की फैक्ट्री है। उनके मालिकों का भी फोन आया था कि पेंट की फैक्ट्री तक आग पहुंचने से रोकी जाए। अगर पेंट ने आग पकड़ी तो आग बुझाना मुश्किल हो जाएगा। इसके चलते उन्होंने पेंट फैक्ट्री की तरफ से भी पानी की बौछार शुरू की है ताकि पेंट में आग लगने से रोकी जा सके।
गुरु नानक मार्केट के अतुल स्क्रैप में लगी है आग मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि ये ओपन गोदाम है। इस पर टिन शेड नहीं थी। इसके चलते यहां चिंगारी से आग लगी गई। आग लगने से पूरी मार्केट और 100 के करीब घरों को खतरा पैदा हो गया है। दुकानदारों ने कहा कि आग बुझने के बाद अतुल स्क्रैप वालों से बात करेंगे। रिहायशी इलाके से गोदाम बाहर निकालने या फिर इस पर शेड डालने की मांग की जाएगी।
आगे बुझाते हुए फायर कर्मी झुलसा टायर फैक्ट्री में आग बुझाने का काम पिछले लगभग एक घंटे से जारी है। आग बुझाते समय एक फायर कर्मी भी झुलस गया है। फायर कर्मी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। आग की लपटों की चपेट में आने से उसके बाजू बुरी तरह से झुलस गए हैं। आग में झुलसते ही फायर कर्मी को पानी से नहलाया गया। इसके बाद उसे सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा है।

रात सवा 11 बजे तक नहीं बुझ पाई आग रबर फैक्ट्री के गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए रात 9 से सवा 11 बजे तक फायर ब्रिगेड के 5 डिवीजन की गाड़ियां जुटी थीं। बावजूद इसके आग पर काबू नहीं पाया जा सका। अभी तक फायर ब्रिगेड की 30 से ज्यादा गाड़ियां आग पर पानी बरसा चुकी हैं। फायर कर्मियों का कहना है कि देर रात 1 बजे के करीब तक आग पर काबू पा लिया जाएगा।