मॉडल ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उसकी जान को खतरा है।
पंजाब के अमृतसर की मॉडल ने मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए। मॉडल के बताया कि उसे सोशल मीडिया पर खरड़ के युवक से प्यार हुआ था। इसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद पता चला कि पति और ससुराल वाले नशे के बड़े
.
मॉडल के अनुसार उसे भी तस्करी में धकेलना चाहते थे। लेकिन उसने ऐसा करने से मना कर दिया और पति को छोड़ दिया। इसके बाद पति ने उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दी।
उसने इसकी शिकायत पुलिस में की। थाना खरड़ में मामला दर्ज किया गया है। लेकिन अभी कार्रवाई नहीं की है। युवती का आरोप है कि पति ने उसे झांसे में लेकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया है। बार-बार आवेदन करने पर पुलिस उसके खिलाफ रेप का मामला दर्ज नहीं कर रही है।

मॉडल ने बताया कि वह वेब सीरीज में काम कर चुकी है।
अब पढ़िए मॉडल की 6 अहम बातें…
- ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई हैं वेब सीरीज: मॉडल ने कहा कि शादी से पहले वह मॉडलिंग करती थी। 10 के करीब छोटी-छोटी वेब सीरीज में काम कर चुकी है। उसने शादी से पहले साउथ की फिल्मों में काम करने के लिए जाना था। उसका एक कंपनी के साथ एग्रीमेंट भी साइन हो चुका था।
- दोस्त ने ब्लैकमेल कर शादी की, घर ले गया: मॉडल ने कहा कि इसी दौरान उसके दोस्त ने उसे ब्लैकमेल किया और कहा कि वह पहले शादी करे, फिर उसे फिल्मों में जाने देगा। वह उसकी बातों में आ गई और उसके साथ शादी कर उसके खरड़ स्थित घर में चली गई।
- पति ने कहा- पटियाला में नशा छुड़ाओ केंद्र: मॉडल ने कहा कि पहले उसके पति ने कहा था कि उसका पटियाला में नशा छुड़ाओ केंद्र है और बहन ऑस्ट्रेलिया में रहती है। मगर वह उसे सीधे अपने घर नहीं ले जा सकेगा। इसलिए वह उसके साथ कई दिन होटल में रही थी और शादी के बाद उसके घर चली गई।
- ससुराल जाकर पता चला ननद-पति नशा तस्कर: मॉडल ने कहा कि वहां जाकर पता चला कि उसकी ननद को पहले ही क्राइम ब्रांच ने डेढ़ किलो हेरोइन के साथ पकड़ा हुआ है और वह बुड़ैल जेल में है। पति भी यही काम करता है। सास ने उस पर दबाव डाला कि वह उनके लिए 90 लाख रुपए का प्रबंध करे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ससुराल वालों की गिरफ्तारी के फोटो दिखाती मॉडल
- नशा तस्करी के लिए कहा, मना करने पर मारपीट: मॉडल ने कहा कि जब उसने मना किया तो उसे कहा गया कि वह नशे की तस्करी करे ताकि पैसा आ सके। उसके मना करने पर उसे दूसरे गलत कामों के लिए परेशान किया और मारपीट की गई।
- खरड़ थाने में मामला दर्ज किया, मगर कार्रवाई नहीं: मॉडल ने कहा कि उसके पति ने उसे धोखा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे और उसकी वीडियो रिलीज की गई। पुलिस ने महज उसकी वीडियो वायरल करने का ही पति के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। उसने परिवार के नशा तस्करी कर पैसे बनाने और शारीरिक शोषण करने की धाराएं लगाने की मांग की है। मगर उसकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। जबकि उसे सभी से जान को खतरा है।