Kurukshetra Legislative Assembly Deputy Speaker reaching| Kurukshetra news update | कुरुक्षेत्र पहुंच रहे हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर: मिढ्ढा लेंगे विकास कार्यों की फीडबैक, पिहोवा को अलग जिला बनाने को लेकर समिति करेगी मुलाकात – Kurukshetra News

Actionpunjab
2 Min Read



कुरुक्षेत्र के पिहोवा में विकास कार्यों की फीडबैक लेंगे हरियाणा विधानसभा डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ्‌ढा।

हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिढ्ढा आज गुरुवार को कुरुक्षेत्र के पिहोवा पहुंचेंगे। वे यहां सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में पिहोवा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की फीडबैक की जाएगी।

.

डॉ. कृष्ण मिढ्ढा का बतौर डिप्टी स्पीकर पिहोवा में पहला दौरा है। डिप्टी स्पीकर के साथ संकल्प समिति के मेंबर्स भी मुलाकात करेंगे। ये समिति पिहोवा को जिला बनाने की मांग उठा रही है। इसके लिए समिति सारी फॉर्मेलिटीज पूरी कर रही है।

सभी विभागों के अधिकारी रहेंगे मौजूद

उधर, पिहोवा के SDM अभिनव सिवाच ने सभी विभागों के अधिकारियों को मीटिंग में बुलाया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी समय पर पहुंच जाएं। साथ ही सब अधिकारी अपने विभाग से जुड़ी योजना और विकास कार्यों की फीडबैक की रिपोर्ट लेकर आएं।

समिति देगी मांग पत्र

जिला कष्ट निवारण एवं संकल्प समिति के मेंबर युधिष्ठिर बहल ने बताया कि पिहोवा को अलग जिला बनाने की फॉर्मेलिटीज पूरी कर रहे हैं। इस मांग को लेकर समिति डिप्टी स्पीकर से मुलाकात करेगी। वे मीटिंग के बाद डिप्टी स्पीकर से बातचीत करेंगे।

​​​​​​​

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *