कोलकाता14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के एक पुराने बैंक अकाउंट से करीब 56 लाख रुपए निकाल लिए गए। इस मामले में बैंक अधिकारियों ने खुद कोलकाता पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि जालसाज ने बनर्जी के डॉर्मेंट अकाउंट (कई दिनों से निष्क्रिय खाता) की KYC डिटेल को अपडेट करने के लिए सांसद का फेक PAN और आधार कार्ड का इस्तेमाल किया। इसके बाद स्कैमर ने 28 अक्टूबर, 2025 को अकाउंट से लिंक रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को भी बदल दिया।
इसके बाद उसे अकाउंट का पूरा एक्सेस मिल गया। एक बार क्रेडेंशियल्स बदल दिए जाने के बाद, धोखेबाज ने कथित तौर पर कई सारे अनऑथराइज्ड इंटरनेट बैंकिंग ट्रांजैक्शन, जिससे 56,39,767 रुपए की रकम निकाल ली।
दरअसल 2001 से 2006 के बीच बनर्जी आसनसोल दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे। उस समय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की विधानसभा उप-शाखा में उनके नाम से अन्य विधायकों के साथ मिलकर एक अकाउंट खोला गया था। यह उप-शाखा SBI की हाईकोर्ट ब्रांच में आती है। विधायक रहते हुए उनके सभी भत्ते इसी खाते में जमा होते थे।
बनर्जी बोले- अकाउंट पुराना, लंबे समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ
श्रीरामपुर से सांसद बनर्जी ने बताया कि हाईकोर्ट शाखा के प्रबंधक ने उन्हें गुरुवार को फोन कर इस धोखाधड़ी की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पुराने अकाउंट में लंबे समय से कोई लेनदेन नहीं हुआ था, जिसके कारण यह अकाउंट बंद हो गया था। बनर्जी का अभी प्राइमरी अकाउंट एसबीआई की कालीघाट शाखा में है।
न्यूज एजेंसी IANS ने कोलकाता पुलिस साइबर क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि मामले की जांच चल रही है। धनराशि कई अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर दी गई, इससे गहने खरीदे गए और ATM से भी पैसे निकाले गए।
बैंक ने आश्वासन दिया कि वह जांचकर्ताओं को अपराधियों और पैसे के सोर्स का पता लगाने में सहायता के लिए सभी जरूरी दस्तावेज, KYC रिकॉर्ड और लेनदेन की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उनके करीबी एक वरिष्ठ तृणमूल नेता ने कहा कि सांसद को उम्मीद है कि पुलिस जल्द ही मामले को सुलझा लेगी और खोई हुई रकम वापस दिलाने में उनकी मदद करेगी।
———————————
ये खबर भी पढ़ें…
TMC सांसद बनर्जी का लोकसभा चीफ व्हीप पद से इस्तीफा, महुआ मोइत्रा ने कल्याण को सुअर कहा था

तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद कल्याण बनर्जी ने 4 अगस्त को लोकसभा में पार्टी के चीफ व्हीप पद से इस्तीफा दे दिया। आरोप लगाया कि उन्हें सांसदों के बीच खराब समन्वय के लिए गलत तरीके से दोषी ठहराया जा रहा है। उन्होंने पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा पर सार्वजनिक तौर पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया। पूरी खबर पढ़ें…