Union Minister travels in general coach of train – VIDEO | केंद्रीय मंत्री ने ट्रेन के जनरल कोच में किया सफर-VIDEO: प्रो. एसपी सिंह बघेल के वीडियो पर लोगों ने किया कमेंट-सादगी की मिसाल – Agra News

Actionpunjab
3 Min Read


गुना से शिवपुरी के बीच ट्रेन के जनरल कोच में सफर करते केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल।जनरल

केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे ट्रेन के एक जनरल कोच में सफर करते नजर आ रहे हैं। लोगों ने इस वीडियो पर खूब कमेंट किए हैं। अधिकांश ने प्रो. बघेल के लिए लिखा…सादगी की मिसाल।

.

आनंद के साथ कर रहे सफर

48 सेकेंड के इस वीडियो में केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल कोच की खिड़की खोलकर खुली हवा में सफर का आनंद लेते हुए नजर आ रहे हैं। बाहर के नजारे देखते हुए उन्होंने 105 का सफर तय किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है…जब कार्यक्रम में जाना ही है, तो जाना ही है…साधन और श्रेणी क्या देखना।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कोच की खिड़की खोलकर खुली हवा में किया सफर।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कोच की खिड़की खोलकर खुली हवा में किया सफर।

ये वीडियो 6 नवंबर का है। उन्हें गुना से शिवपुरी जाना था। चूंकि केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल अक्सर ट्रेन से सफर करते हैं। सड़क मार्ग के बजाय वे ट्रेन से जाना पसंद करते हैं। ऐसे में उन्होंने गुना से शिवपुरी के बीच ट्रेन से सफर करना उचित समझा। मगर, उस वक्त सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन थी, इसके जनरल में कोच में ही जगह मिली। इस पर वे बिना किसी संकोच के लिए जनरल कोच के डिब्बे में खिड़की के किनारे बैठे नजर आ रहे हैं। इसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे खिड़की खोलकर खुली हवा का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री के फेसबुक एकाउंट पर यह वीडियो अपलोड है।

जनरल कोच का पंखा ऑन करते केंद्रीय राज्यमंत्री।

जनरल कोच का पंखा ऑन करते केंद्रीय राज्यमंत्री।

लोगों ने ये किए कमेंट सादगी की मिसाल, सुनील K जैन

यही सरलता, सादगी और विनम्रता आपके विरोध व्यक्तित्व की पहचान है, रूचि चतुर्चेदी

कार्यक्रम में जाना है तो जाना है, चाहे रास्ता लंबा हो या कठिन। असली सफर तो उसे पल की मिठास में है, जब हम साथ होते है, सहारा होते हैं। लोकेंद्र परमार

सादगी सरलता सहजता ये हर किसी के बस की नहीं है, कुछ चीजें हैं जो किसी में नहीं हैं, आप में हैं। क्या किसी विधायक/सांसद/मंत्री राज्य सरकार/केंद्र सरकार की संताने बिना गनर और रुतबे के चलती हैं…नहीं आपके बच्चों के व्यवहार और संस्कार देखकर कोई नहीं कह सकता कि यह 6 बार के सांसद लोकसभा/राज्यसभा हैं। नगेंद्र प्रताप

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *