Delhi car blast | दिल्ली ब्लास्ट पर शाह बोले-सभी संभावनाओं की जांच कर रहे: संजय सिंह बोले- मोदी ने सीजफायर करके पाकिस्तानी दरिंदों का मनोबल बढ़ाया

Actionpunjab
8 Min Read


नई दिल्ली14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। - Dainik Bhaskar

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास हुए विस्फोट के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

दिल्ली में सोमवार शाम 6:52 बजे लाल किले के पास i-20 कार में जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 घायल हैं। यह धमाका फोर्ट मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती हुई कार में हुआ।

धमाके की वजह साफ नहीं है। घटना के बाद दिल्ली समेत देश के लगभग सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। NIA, NSG और फोरेंसिक टीम घटनास्थल की जांच कर रही हैं।

वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि ऐसी घटिया हरकत पाकिस्तान ही कर सकता है। मोदी ने सीजफायर करके पाकिस्तानी दरिंदों का मनोबल बढ़ा दिया।

घटना पर देश-दुनिया से लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं…

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,

QuoteImage

दिल्ली में आज शाम हुए धमाके में अपनों को खोने वालों को मेरी संवेदनाएं। घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावितों को अफसरों की तरफ से मदद मिल रही है। होम मिनिस्टर अमित शाह जी और बाकी अधिकारियों से बात करके हालात की पूरी समीक्षा की।

QuoteImage

गृहमंत्री शाह बोले- हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा- आज शाम करीब 7 बजे दिल्ली में लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर एक हुंडई i20 कार में विस्फोट हुआ। इस विस्फोट में कुछ पैदल यात्री घायल हुए और कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए। प्रारंभिक रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि कुछ लोगों की जान चली गई है।

विस्फोट की सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर ही दिल्ली क्राइम ब्रांच और दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंच गईं। एनएसजी और एनआईए की टीमों ने एफएसएल के साथ मिलकर अब गहन जांच शुरू कर दी है। आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। मैंने दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच प्रभारी से भी बात की है।

दिल्ली के पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच प्रभारी मौके पर मौजूद हैं। हम सभी संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच करेंगे। सभी विकल्पों की तुरंत जांच की जाएगी और हम परिणाम जनता के सामने पेश करेंगे। मैं शीघ्र ही घटनास्थल पर जाऊंगा और तुरंत अस्पताल भी जाऊंगा।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बोले- घटना बेहद दर्दनाक और परेशान करने वाली

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- दिल्ली में कार ब्लास्ट की ये घटना बेहद दर्दनाक और परेशान करने वाली है। इस शोक के पल में, मरने वालों के परिवारों को मेरी संवेदनाएं। घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करता हूं।

संजय सिंह बोले- मोदी ने सीजफायर करके पाकिस्तानी दरिंदों का मनोबल बढ़ाया

आप नेता संजय सिंह ने कहा- ऐसी घटिया हरकत पाकिस्तान ही कर सकता है। मोदी ने सीजफायर करके पाकिस्तानी दरिंदों का मनोबल बढ़ा दिया। जिन आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों की जान ली है, उनको भी मौत के घाट उतारो। लाल किले पर हमला हमारे गौरव के प्रतीक पर हमला है। देश मोदी के हाथों सुरक्षित नहीं। ईश्वर मृतकों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे।

अरविंद केजरीवाल- सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती

केजरीवाल ने कहा- लाल किले के पास हुए धमाके की खबर बेहद चिंताजनक है। बताया जा रहा है कि इसमें कुछ लोगों की जान भी गई है, ये बेहद दुखद है। पुलिस और सरकार को तुरंत इसकी जांच करनी चाहिए कि ये धमाका कैसे हुआ और क्या इसके पीछे कोई बड़ी साजिश तो नहीं है। दिल्ली की सुरक्षा को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

योगी आदित्यनाथ बोले- जनहानि अत्यंत दुःखद

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- आज दिल्ली में दुर्भाग्यपूर्ण विस्फोट की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं असमय कालकवलित हुए लोगों के शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को सद्गति, शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- सरकार तेज और गहन जांच करे

खड़गे ने कहा- दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर सुनकर बेहद दुख हुआ। शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि इस घटना में कई अनमोल जानें गई हैं। इस दुःख की घड़ी में, हमारी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

सरकार को इस विस्फोट की शीघ्र और गहन जांच सुनिश्चित करनी चाहिए, जो एक उच्च सुरक्षा और अक्सर भीड़-भाड़ वाली जगह पर हुआ है, ताकि इस चूक और घटना के लिए ज़िम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जा सके।

राहुल गांधी बोले- शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं

राहुल गांधी ने कहा- दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की खबर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है। इस दुखद हादसे में कई निर्दोष लोगों की मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद है। इस दुख की घड़ी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा हूं और उनको अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं।

प्रियंका गांधी बोलीं- शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं

प्रियंका गांधी ने कहा- दिल्ली में हुए धमाके में कई लोगों की मृत्यु एवं कई के घायल होने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें। शोक-संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बोलीं-

ममता बनर्जी ने कहा- दिल्ली में हुए भयानक धमाके की खबर सुनकर दिल दहल गया। जिन परिवारों ने अपनों को खो दिया है, उनके दर्द को महसूस कर पा रही हूं, भगवान उन्हें हिम्मत दे। जो घायल हुए हैं, सबके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करती हूं।

महाराष्ट्र CM फडनवीस बोले- घटना ह्रदयविदारक है

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा- दिल्ली के लाल किला के पास हुए विस्फोट की घटना ह्रदयविदारक है। इस दुखद घटना पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शोकाकुल परिवारों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो। ॐ शांति!

——————————-

दिल्ली लाला किला ब्लास्ट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *