High-speed bus overturns in Unnao, 11 passengers injured | उन्नाव में तेज रफ्तार बस पलटी, 11 घायल: 2 की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर; बस में सवार थे 30 लोग – Unnao News

Actionpunjab
2 Min Read


उन्नाव3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

उन्नाव में शुक्रवार दोपहर पुरवा–मौरावां रूट पर चल रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में करीब 30 यात्री सवार थे। जिनमें से 11 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना पाते ही दही चौकी पुलिस और स्थानीय टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।

वहीं बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकालकर इलाच के लिए बिछिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। डॉक्टरों के अनुसार ज्यादातर यात्री हाथ-पैर और सिर में चोटिल हुए हैं। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना दही चौकी क्षेत्र में पुरवा रोड पर दरोगा खेड़ा गंगा एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास का है। शुक्रवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया।

घायल यात्रियों में अंशुमान गौतम (बछोरा), कीर्ति सिंह (मोरवा), सुनीता दीक्षित (खुड़ी), आरती (मगतखेड़ा), मैनुद्दीन (पुरवा), अजय सिंह (मौरव्वा), रिंकी (लोहली), दुर्गेश, रेखा अन्य घायलों का इलाज बिछिया सीएचसी में जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बस रास्ते में बने गड्ढे से टकराने के बाद अचानक बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के समय बस की रफ्तार सामान्य से अधिक बताई जा रही थी। पुलिस ने क्रेन की मदद से बस को किनारे हटवाकर यातायात बहाल कराया और चालक से पूछताछ शुरू कर दी है।

ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। पुलिस ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए इस रूट पर नियमित गश्त बढ़ाने और स्पीड चेकिंग तेज करने की बात कही है। उधर, हादसे के बाद घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं और सभी के स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *