ahaan pandey anit padda saiyara chemistry relationship rumours | ‘अनीत पड्डा मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है’: अहान पांडे ने ‘सैयारा’ एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी

Actionpunjab
3 Min Read


कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा इस साल अपनी पहली फिल्म सैयारा के रिलीज होने के बाद चर्चा में आए। इस सुपरहिट फिल्म में दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने बहुत पसंद किया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर यह चर्चा शुरू हो गई कि दोनों रिलेशनशिप में हैं।

हाल ही में फिल्ममेकर करण जौहर ने भी सानिया मिर्जा के टॉक शो में कहा था कि ये दोनों आगे चलकर बॉलीवुड का अगला “इट कपल” बन सकते हैं। अब अहान ने इन अफवाहों और रिलेशनशिप की चर्चाओं पर चुप्पी तोड़ी है।

जीक्यू इंडिया को दिए इंटरव्यू में जब अहान से पूछा गया कि क्या वह सच में अनीत को डेट कर रहे हैं? तो इस पर अहान ने कहा, “अनीत मेरी बेस्ट फ्रेंड है। पूरा इंटरनेट सोचता है कि हम साथ हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। केमिस्ट्री हमेशा रोमांटिक नहीं होती। वह कम्फर्ट, सिक्योरिटी और समझ से भी बनती है। हमने एक-दूसरे को यही महसूस कराया। वह मेरी गर्लफ्रेंड नहीं है, लेकिन मेरे और उसके बीच जैसा बॉन्ड है, वैसा और किसी के साथ नहीं होगा।”

फिल्म सैयारा को YRF ने प्रोड्यूस किया और मोहित सूरी फिल्म के डायरेक्टर थे।

फिल्म सैयारा को YRF ने प्रोड्यूस किया और मोहित सूरी फिल्म के डायरेक्टर थे।

उन्होंने यह भी कहा कि फिल्म से पहले दोनों को पाउलो कोएल्हो की एक लाइन बहुत पसंद थी, “किसी सपने के सच होने की संभावना ही जिंदगी को दिलचस्प बनाती है।” अहान के मुताबिक, “हमने एक सपना साथ देखा था और वह सच हुआ।”

अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर अहान ने कहा, “मैं सिंगल हूं।” उन्होंने बताया कि उनकी पिछली गर्लफ्रेंड्स के मुताबिक वह एक ऐसे बॉयफ्रेंड हैं जिनकी लव लैंग्वेज एक्ट्स ऑफ सर्विस और ग्रैंड जेस्चर है।

बता दें कि फिल्म सैयारा 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करते हुए दुनिया भर में 570 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अहान अली अब्बास जफर की आने वाली एक्शन फिल्म की तैयारी में लगे हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस शरवरी भी होंगी। वहीं अनीत मैडॉक की हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की फिल्म शक्ति शालिनी में लीड रोल कर रही हैं।

खबरें और भी हैं…
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *