3 bikes burnt in Fazilka over land dispute | फाजिल्का में जमीन के झगड़े में 3 बाइक्स जलाई: 3 महिलाओं समेत 7 पर केस: पति की मौत के बाद पत्नी ने भाइयों दिए खेत, जेठ से विवाद – Fazilka News

Actionpunjab
3 Min Read


फाजिल्का के गांव रामनगर उर्फ जट्टवाली में जमीन के विवाद को लेकर लड़ाई-झगड़ा होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने घर में दाखिल होकर न सिर्फ तोड़फोड़ की, बल्कि घर के बाहर खड़े तीन मोटरसाइकिल आग लगाकर जला दिए।

.

मामला पुलिस के पास पहुंचा तो तीन महिलाओं सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। फाजिल्का के सदर थाना एसएचओ का कहना है कि मामले में तफ्तीश की जा रही है। इसको लेकर पहले भी कोर्ट में केस चल रहा है।

पुलिस के अनुसार, यह एक परिवार के दो भाइयों के बीच जमीन का विवाद है। इसमें एक भाई की मौत हो गई है। उसके कोई औलाद न होने से उसकी पत्नी ने जमीन अपने भाइयों को दे दी है। इसकी बुआई को लेकर दूसरे भाई के परिवार से विवाद हो गया।

जमीन पर कब्जा करने का आरोप

एक पक्ष के रमनजीत सिंह ने बताया कि वह अपनी बुआ के यहां दो एकड़ तीन कनाल जमीन में गेहूं की बिजाई करने के लिए आए थे। इसको लेकर विवाद हुआ है। दूसरी पार्टी जमीन हथियाना चाहती है। इसके लिए उनके द्वारा उन लोगों पर धावा बोल दिया गया। घर के बाहर खड़े तीन मोटरसाइकिल जला दिए गए, और घर में जमकर तोड़फोड़ की गई। उन्होंने इंसाफ की गुहार लगाई है।

जलाई गई बाइक

जलाई गई बाइक

जानिए विवाद का कारण- पति की मौत के भाइयों को दी जमीन, जेठ को आपत्ति

उधर, फाजिल्का सदर थाना के एसएचओ हरदेव सिंह बेदी का कहना है कि दो एकड़ तीन कनाल जमीन को लेकर विवाद हुआ है। उन्होंने बताया कि इस जमीन के मालिक की मौत हो चुकी है। जमीन उसकी पत्नी वीरो बाई के नाम कर दी गई। चूंकि उनके कोई बच्चा नहीं था, इसलिए उसकी पत्नी ने इसे दो हिस्सों में बांटते हुए एक-एक एकड़ अपने भाइयों को दे दी।

पहले से चल रहा केस

लेकिन महिला के जेठ ने इस बात को लेकर विवाद किया है। हालांकि, उक्त लोगों के पहले भी अदालत में केस चल रहा है। वीरो बाई द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई कि अब जब गेहूं की बुआई का समय आया तो महिला के जेठ व अन्य लोगों ने उन पर धावा बोलते हुए न सिर्फ मोटरसाइकिल जला दिए, बल्कि उनके घर का नुकसान किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *