उदयपुर के एमबी ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत जूडो प्रतियोगिता में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए। 73 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में केओके यूनिवर्सिटी के नीरज जैन ने गोल्ड पदक हासिल किया। वहीं, पीटीआरएस यूनिवर्सिटी के प्रियांश
.

उदयपुर के एमबी ग्राउंड स्थित इंडोर स्टेडियम में खेलो इंडिया के तहत जूडो प्रतियोगिता में दूसरे दिन रोमांचक मुकाबले हुए।
वहीं, 63 किलो महिला भार वर्ग में एमडी यूनिवर्सिटी की प्रीती ने गोल्ड जीता। वहीं, एसजीपी यूनिवर्सिटी की तन्वी बारड ने सिल्वर और सीसीएस यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी मेघा शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया। मुकाबलों के बाद उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल जैन, जिला खेल अधिकारी महेश पालीवाल और ओलम्पियन दिव्या शर्मा ने विजेताओं को पदक प्रदान किए।

73 किलो भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में केओके यूनिवर्सिटी के नीरज जैन ने गोल्ड पदक हासिल किया।
28 से शुरू फतहसागर किनारे होगी बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता फतहसागर झील किनारे महाकालेश्वर मंदिर के पीछे 28 नवंबर से खेलो इंडिया के तहत बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू होगी। यहां 2 कोर्ट तैयार किए गए हैं और गुजरात से करीब 600 टन रेती मंगाकर बिछाई गई है। दर्शकों के बैठने के लिए भी अलग से व्यवस्था की गई है। साथ ही खिलाड़ियों और स्टाफ के भोजन के लिए फूड कोर्ट बनाया गया है। उदयपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त राहुल ने बुधवार को ग्राउंड पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं, कयाकिंग-केनाइंग प्रतियोगिता फतहसागर पर होगी। यहां आठ लेन का काम और जेटी लगाने का काम भी लगभग पूरा हो चुका है।

एसजीपी यूनिवर्सिटी की तन्वी बारड ने सिल्वर और सीसीएस यूनिवर्सिटी की खिलाड़ी मेघा शर्मा ने कांस्य पदक हासिल किया।