- Hindi News
- Jeevan mantra
- Dharm
- Story: The Farmer Asked The Saint – How Will The Goals Be Achieved, Life Management Story In Hindi, Inspirational Story About Success
23 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

AI जनरेटेड इमेज
पुराने समय के एक गांव में एक गरीब किसान था। उसके जीवन में सुख-शांति नहीं थी। वह हमेशा परेशानियों में घिरा रहता था, कभी फसल खराब हो जाती, तो कभी उधार चुकाने की चिंता उसे परेशान करती। इन सबके बीच उसकी सबसे बड़ी समस्या ये थी कि वह अपने तय किए हुए लक्ष्य तक पहुंच नहीं पा रहा था। वह किसी काम को शुरू तो कर देता, लेकिन जैसे ही उसे कोई नया काम दिखता, तो वह उसी में उलझ जाता और उसके सारे काम आधे-अधूरे रह जाते।
एक दिन वह किसान अपने क्षेत्र के एक संत के पास पहुंचा। उसने संत से कहा कि गुरुदेव, मेरे जीवन में कई उलझनें हैं। मैं बहुत कुछ करना चाहता हूं, लेकिन रास्ते में ही भटक जाता हूं। लक्ष्य तक पहुंचते-पहुंचते मन डगमगा जाता है। मुझे कोई ऐसा तरीका बताएं, जिससे मैं मेरे लक्ष्य हासिल कर सकूं।
संत ने कहा कि मैं कल तुम्हारे घर आकर तुम्हारी समस्या का हल बताता हूं।
अगले दिन संत किसान के घर पहुंचे, लेकिन उस समय किसान घर पर नहीं था। उसकी पत्नी ने संत का आदरपूर्वक स्वागत किया। कुछ देर बाद किसान वापस घर लौटा। उसके साथ उसका कुत्ता भी था, जो लगातार हांफ रहा था, जैसे वह बहुत दौड़ा हो। किसान के चेहरे पर कोई थकान नहीं थी।
संत ने आश्चर्य से पूछा कि क्या तुम्हारा खेत बहुत दूर है? तुम तो बिल्कुल नहीं थके, लेकिन तुम्हारा कुत्ता बुरी तरह हांफ रहा है।
किसान ने हंसकर जवाब दिया कि नहीं गुरुदेव, खेत तो पास ही है, लेकिन मैं सीधे घर आया हूं और ये कुत्ता रास्ते में मिलने वाले हर कुत्ते के पीछे दौड़ता रहा, किसी पर भौंका, किसी को भगाया, किसी का पीछा किया। लगातार दौड़भाग करने से ये थक गया है।
संत ने कहा कि यही तुम्हारे जीवन की भी समस्या है। तुम लक्ष्य की ओर तो बढ़ते हो, लेकिन बीच-बीच में मिलने वाले लालच, परेशानी और अनावश्यक कामों के पीछे दौड़ने लग जाते हो। जितना समय तुम इन बातों में बर्बाद करते हो, उतना ही तुम अपने लक्ष्य से दूर होते जाते हो। अगर तुम सीधे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ोगे, बीच में मिलने वाले लालच को नजरअंदाज करोगे, तो तुम्हारी ऊर्जा बची रहेगी और तुम अपने लक्ष्य तक जल्दी पहुंच जाओगे।
प्रसंग की सीख
- लक्ष्य से नजर न हटाएं
जीवन में सफलता पाने के लिए सबसे जरूरी है कि हमारा लक्ष्य बिल्कुल स्पष्ट हो और हमारी नजरें उसी पर हों। जब लक्ष्य से नजर हटती है, तो हम छोटी-छोटी बातों में उलझ जाते हैं।
- ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूरी बनाएं
सोशल मीडिया, अनावश्यक फोन कॉल, गॉसिप, बेवजह की बातें, ये सभी हमारी मानसिक ऊर्जा को कम करती हैं। अपने डिस्ट्रैक्शन ट्रिगर्स पहचानकर उन्हें सीमित करें। ध्यान भटकाने वाली चीजों से दूरी बनाएं और लक्ष्य पर ध्यान दें।
- काम को प्राथमिकता के आधार पर करें
हर काम जरूरी नहीं होता। जरूरी काम और सामान्य काम में फर्क समझें। सुबह का समय हमेशा कठिन और महत्वपूर्ण कार्यों को दें, क्योंकि तब आपकी ऊर्जा सबसे अधिक होती है। जिस काम को कुछ देर के लिए टाला जा सकता है, उसे बाद में करें और अपने मूल काम को ज्यादा समय दें।
- छोटे-छोटे लक्ष्य बनाएं
एक बड़ा लक्ष्य डर पैदा कर सकता है, लेकिन उसे छोटे-छोटे हिस्सों में बांट देंगे तो सफर आसान हो जाता है। हर छोटे लक्ष्य के पूरा होने पर आपको आत्मविश्वास भी मिलता है।
- प्रलोभनों से बचें
सफल लोग आकर्षक दिखने वाले, लेकिन नुकसानदेह कामों में नहीं उलझते। हर बार खुद से सवाल पूछें कि क्या ये काम मुझे लक्ष्य के करीब ले जा रहा है? अगर जवाब नहीं है, तो तुरंत उस काम को छोड़ दें। किसी प्रलोभन में न फंसें।
- अपनी प्रगति की समीक्षा करें
समय-समय पर अपने कार्यों का मूल्यांकन करें। जो आदतें आपका समय खराब कर रही हैं, उनसे दूर रहें। जिन कामों से वास्तव में परिणाम मिल रहे हैं, उन पर ध्यान दें। काम की समीक्षा करते हुए ध्यान और अनुशासन बनाए रखें।
- अपनी ऊर्जा की रक्षा करें
लोगों की व्यर्थ राय, नकारात्मक बातें, अनावश्यक तनाव, इन सबका प्रभाव सीधे हमारी ऊर्जा पर पड़ता है। अपने आसपास ऐसे लोगों को रखें जो प्रेरणा दें, न कि हमारी ऊर्जा खत्म करें। अच्छी संगत में रहेंगे तो लक्ष्य की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा मिलती रहेगी।